प्रतापगढ़: योगी प्रदेश सरकार के 01 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज शनिवार को बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़ के परिसर में एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और विकास कार्यों की जानकारी दी. साथ ही बीजेपी सांसद ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर बड़ा बयान देते हुए उन पर निशाना साधा है.
संगम लाल गुप्ता ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल ने जिस तरह से एक जाति विशेष को गालियां देने का काम किया है, कि जिसके आगे मोदी सरनेम लगा है वो चोर है और उसी पर न्यायालय ने उन्हें दोषी करार दिया है और दो साल की सजा सुनाई है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि कोर्ट में उनके वकील अपीयर हुए और बहस हुई है, उसमें उन्हें दोषी करार दिए गया और उसमें उन्हें सजा सुनाई गई है, उसी के तहत उनकी सदस्यता रद्द हुई है. यदि उन्हें लगता है कि गलत हुआ है तो वो ऊपरी अदालत में जा सकते हैं.
वहीं सांसद ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरीके से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने कहा था कि कांग्रेस को आजादी के बाद विसर्जन कर देना चाहिए, तो आज उनके सपनों को सरकार करने के लिए राहुल गांधी कांग्रेस का विसर्जन कर रहे हैं.
योगी सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर बीजेपी सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की सरकार है. उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ जिला अब अपराध गढ़ नहीं बल्कि विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. यहां के युवाओं को रोजगार के लिए अब कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा. डबल इंजन की सरकार युवाओं के लिए बहुत सारी योजनाए ला रही हैं.
इसे भी पढ़ें: ODI World Cup से पहले फिर सिरदर्द बना नंबर-4 का सलेक्शन, भारतीय टीम को नहीं मिला कोई ठोस विकल्प
सांसद ने कहा कि पिछले 6 सालों में प्रतापगढ़ में जो विकास हुआ है. शहर में बाईपास, मेडिकल कॉलेज, 11 सौ करोड़ का एटीएल फैक्ट्री के लिए एमओयू हुआ. प्रतापगढ़ बदलाव के लिए अग्रसर है. पहले यहां अधिकारी चार्ज लेने डरते थे. एक महीने में अधिकारियों का ट्रांसफर हो जाता था. लेकिन आज अधिकारी अपना पूरा कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. कानून और विकास को गति देने का काम कर रहे हैं.
संगम लाल गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर काम कर रही है. जिससे एक विकसित प्रतापगढ़ होगा, समृद्ध साली प्रतापगढ़ होगा, युवाओं का प्रतापगढ़ होगा और आने वाले कल में जो हमारे युवाओं को रोजगार के बाहर जाना पड़ता था, अब जाना नहीं पड़ेगा. अपने ही जिले उन्हें रोजगार के साधन मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें:
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक