कुंदन कुमार/पटना। बिहार की राजनीति में एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है। इस बार भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर सोशल मीडिया के जरिए तीखा हमला बोला है। जायसवाल ने अपने फेसबुक पोस्ट में पीके को चूहे की तरह बिल में छुपा हुआ बताते हुए उन्हें कड़ी चेतावनी दी है। संजय जायसवाल ने लिखा कि जैसे ही वे तमिलनाडु पहुंचे, प्रशांत किशोर गायब हो गया और पूर्व सांसद उदय सिंह को आगे कर दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब वे हिंद महासागर पार कर ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे तो प्रशांत किशोर को अपने जन्म पर अफसोस होगा।
पीके को वेदों का नहीं, वेदाज का ज्ञान है
सांसद जायसवाल ने प्रशांत किशोर की धार्मिक समझ पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा पीके ने शायद वेदों का अध्ययन नहीं किया, लेकिन वेदाज़ (संवाद और प्रचार) का ज्ञान उसे अच्छी तरह आता है। उन्होंने इशारा किया कि पीके सिर्फ प्रचार और छवि निर्माण में माहिर हैं, असल ज्ञान से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
ईमानदारी मेरी सबसे बड़ी पूंजी है
डॉ. जायसवाल ने लिखा कि उनकी ईमानदारी ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है, और उनके लोकसभा क्षेत्र में दुश्मन भी उनकी ईमानदारी पर सवाल नहीं उठा सकते। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का घमंड है और पीके ने उसी पर वार करने की कोशिश की है।

झूठ की नींव नहीं होती, मैं छोड़ूंगा नहीं
प्रशांत किशोर को चुनावी दलाल करार देते हुए सांसद ने कहा कि जब एक भ्रष्ट व्यक्ति ईमानदार नेता पर उंगली उठाता है तो उसका अंजाम क्या होता है, यह वे पीके को दिखा कर रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पीके चाहे जितना मीडिया मैनेज कर लें लेकिन वे उन्हें छोड़ेंगे नहीं। झूठ के मकान की नींव नहीं होती और वे उस मकान को गिरा कर रहेंगे।
बिहार की राजनीति में गरमाई सियासत
यह पोस्ट सामने आने के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मच गई है। प्रशांत किशोर के खिलाफ इतने तीखे शब्दों का इस्तेमाल पहले शायद ही किसी बड़े नेता ने किया हो। अब देखना होगा कि पीके इस हमले का जवाब किस अंदाज में देते हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें