Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद डॉ. संजय जायसवाल को अज्ञात अपराधियों ने फोन कर 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। अपराधियों ने धमकी दी कि अगर यह रकम नहीं दी गई, तो वे सांसद के इकलौते बेटे, जो डॉक्टर हैं, की हत्या कर देंगे। यह सनसनीखेज मामला 23 अक्टूबर 2025 का बताया जा रहा है। बिहार चुनाव के बीच बीजेपी सांसद को धमकी मिलने की घटना सामने आने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
दो अलग-अलग नंबरों से मिली धमकी
सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने अपनी शिकायत में बताया कि 23 अक्टूबर की दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट और 12 बजकर 44 मिनट पर उनके मोबाइल फोन पर दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आए। कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे कहा कि यदि उन्होंने 10 करोड़ रुपये नहीं दिए, तो उनके बेटे की हत्या कर दी जाएगी। फोन करने वालों का लहजा बेहद धमकी भरा था और उन्होंने कहा कि “पैसे नहीं दिए तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहिए।” सांसद ने धमकी भरे इन दोनों कॉल की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी है, जो अब जांच का अहम हिस्सा बन गई है।
एफआईआर दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही सांसद ने मामले की शिकायत नगर थाना पुलिस को दी। इसके बाद शनिवार को पुलिस ने दो अज्ञात मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एसडीपीओ विवेकदीप ने पुष्टि की है कि सांसद की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि धमकी भरे कॉल के सभी तकनीकी और डिजिटल सबूत जुटाए जा रहे हैं। कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड (CDR) खंगाले जा रहे हैं ताकि उन मोबाइल नंबरों की लोकेशन और मालिक की पहचान की जा सके।
धमकी की ऑडियो रिकॉर्डिंग से जांच में तेजी
सांसद डॉ. जायसवाल ने धमकी भरे कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को साक्ष्य के रूप में दी है। पुलिस इन रिकॉर्डिंग्स की फॉरेंसिक जांच करा रही है ताकि आवाज की पहचान की जा सके। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों कॉल बिहार के बाहर के मोबाइल नेटवर्क से किए गए हो सकते हैं। फिलहाल, साइबर सेल और स्थानीय पुलिस मिलकर जांच कर रहे हैं।
विशेष टीम गठित, अपराधियों की तलाश में छापेमारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसपी की देखरेख में एक विशेष जांच टीम (SIT) बनाई गई है। यह टीम तकनीकी व मानवीय दोनों तरह के इनपुट के जरिए अपराधियों की लोकेशन और पहचान की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, जल्द ही इस हाई-प्रोफाइल केस का खुलासा किया जाएगा। साथ ही, सांसद और उनके परिवार की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।
कानून पर पूरा भरोसा- संजय जायसवाल
मीडिया से बात करते हुए सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि उन्हें कानून और पुलिस प्रशासन पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि, मुझे 23 अक्टूबर को धमकी भरे कॉल मिले थे। मैंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी और सभी सबूत सौंपे हैं। मुझे उम्मीद है कि अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे और कानून अपना काम करेगा।
ये भी पढ़ें- Chhath Kharna 2025: महापर्व छठ का दूसरा दिन आज, जानें खरना के दिन क्या-क्या होता है? महत्व, प्रसाद और पूजन विधि
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

