सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक CTET पास नौजवान का रिक्शा चलाते हुए दिख रहा है. इस वीडियो को ट्वीट कर भाजपा सांसद ने अपनी ही सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि 60 लाख स्वीकृत पद होने के बावजूद भी CTET पास नौजवान रिक्शा चलाने को मजबूर है. भाजपा सांसद ने जिस वक्त देश के प्रत्येक नौजवान के लिए उनकी क्षमतानुसार नौकरी और रोजगार का प्रबंध हो जाएगा, उस वक्त देश के विकास को कोई नहीं रोक सकता.

पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक युवक का वीडियो शेयर कर लिखा, “कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता. पर दुःख होता है जब एक कुशल एवं शिक्षित व्यक्ति को योग्यता और क्षमता के अनुरूप रोजगार का अवसर नहीं मिलता. जब देश में 60 लाख से अधिक ‘स्वीकृत पद’ खाली पड़े हैं, तब CTET पास यह नौजवान रिक्शा चलाने को मजबूर है यह हमारी संसद की ‘संयुक्त असफलता’ है.”

इसे भी पढ़ें – मोदी सरकार की नीति के खिलाफ फिर बोले वरुण गांधी, कहा- समाप्त होती हर नौकरी के साथ ही समाप्त हो जाती है लाखों परिवारों की उम्मीदें

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक और ट्वीट में कहा कि ‘जिस वक्त देश के प्रत्येक नौजवान के लिए उनकी क्षमतानुसार नौकरी एवं रोजगार का प्रबंध हो जाएगा, उस वक्त देश के विकास को कोई नहीं रोक सकता. हमारा भी यही लक्ष्य है – युवाओं के साथ-साथ देश भी तरक्की की राह पर अग्रसर हो. आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक