कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर (Vivek Narayan Shejwalkar) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस नेता अरुण यादव (Arun Yadav) के पटवारी परीक्षा (MP Patwari Exam) में घोटाले की आशंका पर कहा कि इस तरह की शंकाएं अगर सामने आ रही है तो यह बहुत गंभीर मामला है। सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। जिससे लोगों का भरोसा इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं में बना रहे।
अरुण यादव के परीक्षा में घोटाला की आशंका वाले ट्वीट पर विवेक शेजवलकर ने कहा कि सरकार को कार्रवाई करना चाहिए। ताकि सिस्टम पर लोगों का भरोसा बरकरार रहे। अगर इस तरह की शंकाएं है तो वह सामने भी आना चाहिए और इस पर रोक भी लगना चाहिए। बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि अगर अरुण यादव के पास इन आरोप को लेकर कोई ठोस सबूत है, तो उन्हें पेश करना चाहिए।
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने ट्वीट कर पटवारी परीक्षा पर सवाल उठाए थे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 की मेरिट लिस्ट आई जिसकी आशंका थी वो सच हुई, टॉप 10 में से 7 बच्चों का सेंटर NRI कॉलेज ग्वालियर है, 9 हज़ार चयनित अभ्यर्थियों में से लगभग 1 हज़ार चयनित अभ्यर्थियों का सेंटर NRI कॉलेज था। ज्यादातर टॉपर्स के हस्ताक्षर हिंदी में है व उनके इंग्लिश में 25/25 आये हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक