आशुतोष तिवारी,रीवा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे. कैलाश विजयवर्गी सेमरिया विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस सहित अन्य दलों पर जमकर निशाना साधा. विजयर्गीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार करते हुए उन पर विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं की हत्या करवाने का आरोप लगाया है.

राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सेमरिया कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया, तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत विपक्षी दलों के द्वारा तैयार की गई टीम इंडिया के गठबंधन को लेकर भी निशाना साधा.

बहुचर्चित भाजपा नेत्री सना खान हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी: 3 राज्यों में फैला था हनीट्रैप का जाल, फोन से 50 से ज्यादा VIDEO डिलीट, प्रोफेसर से वसूले 10 लाख

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और सीपीएम के कार्यकर्ताओं की हत्याएं करवाने का काम करती है. पिछले दिनों नगर पालिका के चुनाव में 70 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई थी. जिसमें कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता शामिल थे. लेकिन मोदी जी को हटाने के लिए कांग्रेस और सीपीएम के कार्यकर्ता दिल्ली में आकर हाथ मिलाते हैं और फिर एक साथ हो जाते हैं.

CM शिवराज कल स्कूल टाॅपर्स को बांटेंगे 7800 स्कूटी: शहडोल में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, रोड शो भी करेंगे

मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारा पोलिंग बूथ सशक्त है. 65 हजार पोलिंग बूथों पर हमारे कार्यकर्ता तैनात है. लोगों के बीच जा जाकर सरकार की योजनाएं और उनसे लाभान्वित होने वाले लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. हमें विश्वास है कि मध्य प्रदेश में 160 से अधिक सीटों में चुनाव जीतकर एक बार फिर से मध्य प्रदेश में अपनी सरकार बनाएंगे. टिकट के बंटवारे को लेकर मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि यह जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus