जगदलपुर। राष्ट्रीय संगठन मंत्री सौदान सिंह तीन दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे हुए हैं. उनके बस्तर पहुंचते ही कड़कड़ाती ठंड में भी राजनीति पारा गर्म है. यहां जिस तरह से एयरपोर्ट से ही विधायक संतोष बाफना उनके साथ साए की तरह साथ लगे रहे, ये राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के दावेदार अपने-अपने तरीके से संगठन मंत्री सौदान सिंह से मिलकर अपनी बातें रख रहे हैं. बस्तर जिला के पदाधिकारियों के साथ कल देर रात तक बैठकों का दौर चला.
दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के साथ श्रीनिवासराव मद्दी बहुत देर तक एकांत में बात करते हुए देखे गए. बस्तर जिला भाजपा संगठन से जुड़े सूत्र का कहना है कि कोंडागांव और नारायणपुर जिले की बैठक में कई तरह के महत्वपूर्ण सुझावों के साथ-साथ जिम्मेदार पदाधिकारियों से पिछले हार के कारणों के बारे में बैठक में चर्चा हुई. साथ ही साथ 2018 में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर भी रणनीति पर चर्चा हुई.
बता दें कि कल दोपहर 2 बजे से भारत माता और पंडित दीनदयाल के तैल चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. इस बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता किसी भी तरह की जानकारी देने से बचते रहे. वहीं देर शाम मध्य बस्तर जिला के सभी मंडल के पदाधिकारियों की बैठक हुई.