भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla)और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) को एक पत्र भेजकर यह जानने की मांग की है कि क्या समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी द्वारा दिल्ली वक्फ बोर्ड के अधीन संसद मार्ग पर स्थित जामा मस्जिद के इमाम का पद लाभ के पद की श्रेणी में आता है. इसके साथ ही, उन्होंने इमाम पद से हटाने की भी अपील की है.

जमाल सिद्दीकी ने स्पीकर ओम बिरला को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया कि मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद हैं. इसके साथ ही, वह दिल्ली वक्फ बोर्ड के अधीन स्थित नई दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम भी हैं, और इस पद के कारण उन्हें हर महीने 18 हजार रुपये वेतन के रूप में प्राप्त होते हैं.
CM रेखा गुप्ता को भी लिखा पत्र
उन्होंने कहा कि उनके अनुसार, यह पद संविधान के अनुच्छेद 102 (1) (ए) के तहत लाभ का पद माना जा सकता है, क्योंकि यह दिल्ली सरकार के अधीन एक वैधानिक निकाय द्वारा वित्तपोषित है. इसके अलावा, यह संसद (अयोग्यता निवारण) अधिनियम 1959 के तहत छूट के दायरे में नहीं आता. ऐसे में यदि कोई सांसद इस पद को धारण करता है, तो यह अयोग्यता का कारण बन सकता है.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक पत्र भेजकर संसद मार्ग स्थित जामा मस्जिद के इमाम मोहिबुल्लाह नदवी को हटाने की मांग की है. सिद्दीकी ने आरोप लगाया है कि नदवी ने मस्जिद परिसर का दुरुपयोग करते हुए अपनी पार्टी के कार्यों के लिए इसका इस्तेमाल किया है.
किसी दूसरे को इमाम बनाया जाए
जमाल सिद्दीकी ने कहा है कि पार्लियामेंट मस्जिद वक्फ बोर्ड के अधीन आती है और मोहिबुल्लाह नदवी की गतिविधियाँ समाजवादी पार्टी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से की जा रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि नदवी की गतिविधियाँ पहले से ही समाजवादी पार्टी के लिए फायदेमंद थीं. इमाम के रूप में उनका कार्य इस्लाम के प्रचार-प्रसार का होना चाहिए था, लेकिन वे मस्जिद से समाजवादी पार्टी का प्रचार करते रहे. सिद्दीकी ने मांग की है कि मोहिबुल्लाह नदवी को तुरंत हटाकर किसी योग्य व्यक्ति को दिल्ली वक्फ बोर्ड द्वारा पार्लियामेंट मस्जिद का इमाम नियुक्त किया जाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक