राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे नेताओं नसीहत और बेवजह बयानबाजी से बचने के टिप्स मिलने लगे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष (BJP National Organization General Secretary BL Santosh) ने पार्टी के बड़े नेताओं को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि बड़े नेता आपस में समन्वय बनाएं. सभी को एक पन्ने पर आना होगा.

दरअसल गुरुवार को मध्य प्रदेश भवन का लोकार्पण हुआ है. उसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष (BJP National Organization General Secretary BL Santosh) ने मप्र के नेताओं की बैठक ली. जिसमें उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षा बड़े नेताओं में होती है. बूथ पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं में नहीं होती. इसलिए बड़े नेता आपस में समन्वय बनाएं. समन्वय ऊपर होगा तो नीचे तक अपने आप पहुंचेगा. सभी जब एक पन्ने पर दिखाई देंगे, तो मैसेज नीचे तक पहुंचेगा.

MP मिशन 2023ः सरकार की बड़ी तैयारी, प्रदेश में बिछेगा फ्लाईओवर का जाल, कांग्रेस का कास्ट पर फोकस, देर रात जिलों में एससी के अध्यक्ष नियुक्त किए गए, देखें सूची

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में बने मध्यप्रदेश सरकार के नए आशियाने का गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उद्घाटन किया है. आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित और पांच सितारा होटल की तर्ज पर बना नया मध्यप्रदेश भवन दिल्ली के 29 जीसस मेरी मार्ग चाणक्यपुरी में करीब 9 वर्ग मीटर के दायरे में करीब 150 करोड़ के बजट से बना है. यह भवन दिल्ली में स्थित मप्र के दोनों ही भवनों के मुकाबले सबसे आधुनिक है.

एमपी की सियासतः सीएम शिवराज ने आज फिर कमलनाथ से पूछे दो सवाल? प्रश्नोत्तर के बीच पूर्व CM कमलनाथ का जवाब भी आया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus