रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का 4 नवंबर को छत्तीसगढ़ में चुनावी दौरा है. जहां मुख्यमंत्री रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी आमसभा को संबंधित करेंगे. 4 नंवबर को सुबह 8.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद अमित शाह राजनांदगांव के लिए चुनावी आमसभा को संबोधित करने के लिए रवाना होंगे, जहां कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. राजनांदगांव में भाजपा के स्टार प्रचारक और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर तैयारिया शुरु कर दी गई है. वहीं मिनट टू मिनट कार्यक्रम करने के बाद 4 नंवबर को राजनांदगांव में रोड़ शो करेंगे. बता दें कि राजनांदगांव से प्रदेश के मुखिया डा रमन सिंह चुनाव मैदान में है. वहीं राजनांदगांव में कुल 6 विधानसभा सीटें है.
मिनट टू मिनट कार्यक्रम की रुपरेखा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन से लेकर चुनावी सभाओं के मिनट टू मिनट कार्यक्रमों का विवरण जारी कर दिया है. जो कि इस प्रकार है. सुबह 8.30 रायपुर एयरपोर्ट आगमन, 10.00 रायपुर से खुज्जी के लिए प्रस्थान, 10.40 खुज्जी आगमन, 10.40 से 11.20 तक खुज्जी के कार्यक्रम में सभा संबोधन, 11.20 खुज्जी से खैरागढ़ के लिए जाएगें. 11.50 से 1.00 तक खैरागढ़ में सभा संबोधन करेंगे. दोपहर 1.00 बजे खैरागढ़ से डोंगरगढ़ के लिए रवाना होंगे. 1.40 मिनट में डोंगरगढ़ में भोजन करेंगे, 2.30 बजे डोंगरगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. फिर अंत में राजनांदगांव में रोड़ शो भी करेंगे.