हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को गंगा नदी पर हर की पौड़ी में आरती कर अपने 120 दिनों की राष्ट्रव्यापी यात्रा की शुरुआत किया. नड्डा अपनी यात्रा के दौरान दिसंबर महीने के अंत में छत्तीसगढ़ में पहुंचेंगे. भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा का पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने राष्ट्रव्यापी दौरे के दौरान चुनाव की ओर अग्रसर बिहार जैसे राज्यों के साथ उन राज्यों में भी जाएंगे, जहां भाजपा की सरकार है. जिस राज्य में जैसी स्थिति है, उसके हिसाब से पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं से संवाद स्थिति का जायजा लेते हुए आने वाले दिनों के लिए रणनीति तैयार करेंगे.

उत्तराखंड से अपनी यात्रा शुरू करने के दौरान नड्डा ने कहा कि मैं अपनी 120 दिनों की यात्रा की शुरुआत मैं से कर रहा हूं, इस दौरान पार्टी में उर्जा का संचार किया जाएगा, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी एक ताकत बन सके. अपनी यात्रा के दौरान सत्तासीन प्रदेश में सरकार और संगठन की नब्ज टटोलेंगे. दोनों की परफॉरमेंस जानने के बाद वे जरूरी मुद्दों पर मार्गदर्शन करेंगे.

छत्तीसगढ़ में दिसंबर महीने के अंत में होने वाली जेपी नड्डा की यात्रा से विधानसभा चुनाव में अर्श से फर्श पर आ चुकी भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए संजीवनी मिलने की संभावना है. सत्ता से बाहर होने की वजह से कार्यकर्ताओं का जोश ठंडा पड़ चुका है. दौरे के दौरान सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाए जाने की संभावना है.