रायपुर। 9 सितंबर को राजधानी में भाजपा एक बार फिर बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. दरअसल, कल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर आ रहे हैं. जिसके मद्देनजर पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. इस संबंध में बीजेपी ने आज प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. जिसमें बताया गया कि शुक्रवार को जेपी नड्डा रायपुर में रोड शो करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे।

जेपी नड्डा के दौरे को लेकर बीजेपी ने बड़ी तैयारियां की है. भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी, सह प्रभारी नितिन नबीन, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने संयुक्त प्रेस वार्ता करके राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे की विस्तार से जानकारी दी है. भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा महत्वपूर्ण रहेगा। इस दौरे को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं. जिस तरह से 2018 में कांग्रेस पार्टी झूठे वादे करके सरकार में आई, 36 वादे किए, युवाओं से वादा किया कि रोजगार देंगे, लेकिन एक भी वादा नहीं निभाया.

50 हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल

पुरंदेश्वरी ने कहा कि किसानों से 2500 रुपये समर्थन मूल्य देने का वादा किया था, लेकिन सरकार में आने के बाद वे किसानों को पूरा पैसा नहीं दे रहे हैं. पुरंदेश्वरी ने बताया कि जेपी नड्डा चुनावी तैयारियां की समीक्षा करेंगे। साथ ही संगठन की मजबूती पर चर्चा होगी. भाजपा ने दावा किया है कि 9 तारीख के कार्यक्रम में 50 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे. बड़ा रोड़ शो होगा. जिसके बाद नड्डा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा भाजपा प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठके भी लेंगे.

यह चुनावी शंखनाद- रमन

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के प्रभारी भी रहे हैं. छत्तीसगढ़ के लोगों से उनके व्यक्तिगत संबंध हैं. नड्डा के दौरे को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. हमने मंडल और बूथ स्तर तक बैठके की है, जिसमें कार्यकर्ताओं की सूची बनी है. प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन का मतलब है कि यह चुनावी शंखनाद है. जिस तरह से अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं, महिलाए धरना दे रही हैं, इससे साफ है कि प्रदेश में हर वर्ग कांग्रेस सरकार से नाराज है. राष्ट्रीय अध्यक्ष को सबकी सपोर्ट मिलेगी और सारे वर्ग के लोग इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे.

इसे भी पढ़ें :