राजगढ़ थप्पड़ कांड मामला मानो  प्रदेश का सबसे बड़ा  मुद्दा बन चुका है.  इसी क्रम में भाजपा राजगढ़ में अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करा रही है. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व राज्य मंत्री बद्री लाल यादव ने सारी हदे पार करते हुए महिला कलेक्टर पर अभद्र टिप्पणी की. बद्री लाल यादव ने कहा कि कलेक्टर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गोद में बिठाकर दूध पिलाती है और हमें तमाचा मारती है.  यह उनका दोहरा रवैया है.

देखे वीडियो

https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/178206776861228/?t=1

दरअसल राजगढ़ में CAA के समर्थन में आयोजित बीजेपी की रैली में एक कार्यकर्त्ता को थप्पड़ मारने से चर्चा में आई राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता को बीजेपी नेता ने ये अभद्र बातें कही है.

आईएएस एसोसिएशन ने इस महिला अधिकारी के खिलाफ की गई टिप्पणी की भर्त्सना की है. आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष ICP केसरी ने ट्वीट कर उनके बयानों की निंदा की.

एमपी आईएएस एसोसिएशन ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को एक लेटर भी भेजा है, जिसमें कहा गया कि एसोसिएशन राज्य के किसी भी अधिकारी के सम्मान के साथ अनुचित भाषा और अनुचित आचरण के इस्तेमाल की निंदा करता है. आईएएस एसोसिएशन ने इसका समर्थन किया है और अनुचित शब्दों के इस्तेमाल की निंदा की.

देखे वीडियो