रायपुर- पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल की गिरफ्तारी के बाद जमानत नहीं लेने और कांग्रेस के जेल भरो आंदोलन पर भाजपा ने कटाक्ष किया है. भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस का संबोधित करते हुए पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि  निश्चित हार की बौखलाहट में पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस पार्टी खासकर भूपेश बघेल,जिस तरह प्रदेश का माहौल खराब कर नौटंकी कर रहें हैं,वह छत्तीसगढ़ के लिये शर्मनाक है.प्रदेश की जनता ने हमेशा से अपराधियों को बाहर का रास्ता दिखाया है,वह भूपेश जैसे घृणित अपराध के आरोपियों को भी बर्दाश्त नहीं करेगी.

अजय चंद्राकर ने कहा कि यह मानसिक दिवालियेपन की पराकाष्ठा है.एक घिनौने अपराध को सत्याग्रह का नाम देना दुर्भाग्यजनक है. वास्तव में सत्याग्रह कभी किसी अपराधी को बचाने का उपक्रम नहीं हो सकता.भूपेश और कांग्रेस का यह सत्ताग्रह है. ऐसे दुराग्रह का देश भर में जनता ने मुंहतोड जवाब दिया है.कांग्रेस का रहा-सहा जनाधार बची खुची साख भी अब नष्ट होने के कगार पर है.इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस का सफाया करेगी,यह तय है.हाल में जो कुछ राजनीतिक घटनाक्रम हुए हैं,उससे कांग्रेस पूरी तरह अप्रासंगिक हो गई थी.अपना अस्तित्व बचाने यह कांग्रेस की नौटंकी है.

चंद्राकर ने कहा कि अगर सीडी मामले में वकील नहीं लेकर भूपेश यह कह रहें हैं कि वे चूंकि निरपराध हैं,इसलिये वकील नहीं रखेंगे,तो क्या उन्होने यह मान लिया है कि जमीन कब्जा संबंधित मामले समेत जो भी अन्य अपराधिक मामले कांग्रेस अध्यक्ष पर दर्ज हैं.उन सभी में वे अपराधी हैं? अगर ऐसा कबूल लिया है,तब क्या ऐसे अपराधी को सार्वजनिक जीवन में रहना चाहिये? जमानत लेने का अर्थ अगर अपराधी होना है,तो क्या कांग्रेस का यह कहना चाहती है कि जमानत पर बाहर उनके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और वर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी अपराधी हैं? कांग्रेस के प्रभारी पुनिया का बयान काफी आपत्तिजनक है,उन्होनें कहा कि वे जमानत की भीख नहीं लेंगे,तो क्या ऐसा कहकर कांग्रेस प्रभारी ने अपने ही राष्ट्रीय नेतृत्व को भिखारी कहा है?

अजय चंद्राकर ने कहा कि सीबीआई की जांच में बड़ी राशि का लेनदेन होना सामने आया है.हम भूपेश से यह जानना चाहतें हैं कि यह रकम किसकी है.इतना पैसा किस माध्यम से एकत्र किये गये.बघेल को यह पता है कि वह अब बच नहीं सकते,तो अनेक तरह की नौटंकी कर वे कानून व्यवस्था का अपमान कर रहें हैं.हम सब जानते हैं कि कांग्रेस ने इस मामले में भी खुद ही सीबीआई जांच की मांग की थी और आज भी जमानत का आवेदन नहीं देकर बघेल ने यह साबित किया है कि वह इस मुद्दे से चुनावी लाभ लेना चाहतें हैं,यह कभी संभव नहीं होगा.बघेल ने समूचे छत्तीसगढ़ का सर शर्म से झुका दिया है.

चंद्राकर ने कहा कि बघेल पर जिस तरह के घृणित कृत्य के आरोप हैं,ऐसा अमूमन आदतन अपराधी ही किया करते हैं.छत्तीसगढ़ की एक अलग तासीर है.यहां के लोग कभी अपराधी मानसिकता के लोगों को सहन नहीं करते हैं.पूर्व में भी ऐसे लोगों को यहां की प्रबुद्ध जनता ने बाहर का रास्ता दिखाया है.कांग्रेस पार्टी झूठ और दुष्प्रचार की पार्टी हो गई है.जनाधार खत्म होने के बाद वह ऐसे ही हथकंडों के सहारे अपनी प्रासंगिकता बनाये रखना चाहते हैं,लेकिन प्रदेश में उनके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे.प्रदेश में जब भी कांग्रेस सत्ता में रही है,ऐसे अपराधों को प्रश्रय देकर छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश का माहौल खराब करती रही है.

भूपेश को तत्काल करें बर्खास्त

अजय चंद्राकर ने कहा कि सीबीआई जांच में भाजपा नेता कैलाश मुरारका का नाम आते ही प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी से तत्काल निष्काषित कर दिया.अब राजनीतिक शुचिता को ध्यान में रखकर कांग्रेस को भी भूपेश बघेल पर कार्रवाई करनी चाहिये.पत्रकार विनोद वर्मा के खिलाफ लगाई गई धारा वापस लेने के मामले पर अजय चंद्राकर ने कहा कि मामले की जांच के आधार पर कार्रवाई की गई.यह न्यायिक व्यवस्था है.न्यायालय के आदेश का इंतजार करें.