रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा का कांग्रेस ने स्वागत किया है. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी ने लखीमपुर के किसानों को 50 लाख मुआवजा दिए जाने का विरोध कर यह बता दिया कि भाजपा किसानों के साथ नहीं उनके हत्यारों के साथ खड़ी है.

लखीमपुर के किसान केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा किसानों पर लादे गए तीन काले कानूनों के खिलाफ लोकतांत्रिक ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे. बीजेपी के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के पुत्र ने अपनी गाड़ी से रौंद कर किसानों की क्रूर हत्या कर दिया. योगी सरकार लखीमपुर के किसानों के आंसू पोछने जाने वाले विपक्ष के नेताओं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर लेती है.

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वहां जाने से रोकने की कोशिशें हुई. जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मृतक किसानों और पत्रकार के परिजनों की मदद करने की घोषणा करते है, तो उसमें भी भाजपा को पीड़ा हो रही है.

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जब विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसे देश से हजारों करोड़ रुपए लेकर भाग जाते हैं. जब केंद्र सरकार अंबानी और अडानी के हजारों करोड़ रुपए के कर्ज को कुछ लाख लेकर राइट ऑफ कर देती है, तब भाजपा को पीड़ा नहीं होती.

देश का एक मुख्यमंत्री अपने ही देश के दूसरे प्रांत के मृतक किसानों के लिए कुछ लाख रुपए मदद की घोषणा कर देता है, तो भाजपा उस पर सवाल खड़ा कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ जाकर वापस आ गए न किसानों के लिए संवेदना के दो शब्द कहे और नहीं उनसे मिलने जाना जरूरी समझा और न ही कोई केंद्रीय सहायता की घोषणा की.

किसानों की मदद करना कांग्रेस की प्रवृत्ति है. छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ किया. तीन साल से किसानों की उपज को समर्थन मूल्य में खरीदा जा रहा है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को प्रति एकड़ अतिरिक्त सहायता की जा रही. किसानों की अधिग्रहित जमीनें वापस किया गया. भाजपाई छत्तीसगढ़ के किसानों का नाम लेकर लखीमपुर के शहीद किसानों की मदद का विरोध कर अपनी किसान विरोधी मानसिकता को ही सामने आ रही है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus