शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल को बदले जाना राजनीतिक दलों को रास नहीं आ रहा है. ऐसे में उठ रहे विरोध के स्वर के बीच भाजयुमो ने कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव कर कलेक्टर और एसपी से अपनी बात कही. विरोध-प्रदर्शन के बीच सुरक्षा के लिहाज से परिसर में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था.

भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने प्रशासन के कदम की आलोचना करते हुए कहा कि शहर के बीचों-बीच जनता को धरना देने का अधिकार है. राज्य की जनता को शहर के दूर भेजकर उनके अधिकारों को छीनने का प्रयास किया जा रहा है. राज्य शासन और जिला प्रशासन के निर्णय का हम विरोध करते है. भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अमित साहू के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव किया है. रायपुर कलेक्टर के साथ बैठकर सार्थक बातचीत हुई है. कलेक्टर ने 500-1,000 तक की भीड़ में बूढ़ा तालाब धरना स्थल और 5-10 की भीड़ वाले प्रदर्शन को हिंद स्पोर्ट्स मैदान में करने की बात कही है. इस विषय पर जल्द आदेश निकालने का आश्वाशन भी कलेक्टर ने दिया है.

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि बूढ़ा तालाब धरना स्थल यथावत रखने का आश्वासन मिल गया है. सरकार धरना स्थल बदलकर लोकतंत्र की हत्या और नागरिकों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. जिसका हम जमकर विरोध कर रहें है.