हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में आज भाजपा संगठन की बैठक होगी। बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और संगठन पर्व की केंद्रीय पर्यवेक्षक डॉ सरोज पांडे इंदौर पहुंचीं है। गुरुवार को होने वाली मीटिंग में संगठन चुनाव को लेकर चर्चा होगी।

इंदौर में आज बीजेपी संगठन की बैठक होगी। मीटिंग को लेकर पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और संगठन पर्व की केंद्रीय पर्यवेक्षक डॉ सरोज पांडे इंदौर पहुंची हुई है। सरोज पांडे बैठक में संगठन के पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा करेंगी। कुछ ही देर में यह मीटिंग शुरू होगी।

ये भी पढ़ें: संगठन चुनाव में पर्यवेक्षक ही सर्वेसर्वा: सिफारिश से करेंगे तौबा, बैठक में दिया गया फ्री हैंड

कल भोपाल में हुई थी पहली बैठक

बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष चुनाव की जिम्मेदारी सरोज पांडे को दी है। बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में 16 जिला पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। एक पर्यवेक्षक केा तीन जिलों का प्रभार दिया गया है। बुधवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सभी पर्यवेक्षकों की पहली बैठक हुई। जिसमें कहा गया कि पार्टी सुचिता पर लगातार फोकस करती है, अब फिर नए सिरे से सक्रिय सदस्यों में से मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष चुना जाना है।

ये भी पढ़ें: MP में IT का छापा: बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी, प्रॉपर्टी ब्रोकर, पेट्रोल पंप संचालक समेत 12 जगहों पर दी दबिश, कार्रवाई जारी…

पूरे प्रदेश से साफ चेहरों को चुनने की जिम्मेदारी पर्यवेक्षकों की ही है। जिलों में पर्यवेक्षक ही सर्वेसर्वा हैं। चर्चा-मशवरा सबसे करें, लेकिन बिना किसी प्रभाव और दबाव के नाम निकालना है, साफ और स्वच्छ छवि वाले नाम खोजना है। गौरतलब है कि 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष का चुनाव होना है, जबकि जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक की समयसीमा तय की गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m