कुमार उत्तम/ मुजफ्फरपुर। भाजपा ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए संगठन को सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर के दरभंगा रोड स्थित गरहा के पास एक होटल में रविवार को दोपहर बजे से उत्तर बिहार का संगठनात्मक कार्यशाला प्रारंभ हुआ।
इस कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष , राष्ट्रीय पदाधिकारी विनोद तावड़े, शिव प्रकाश और दीपक प्रकाश सहित कई शीर्ष नेताओं ने भाग लिया। प्रदेश स्तर से नागेंद्र नाथ, भीखूभाई, दिलीप जायसवाल, राजेश वर्मा, राकेश कुमार, शिवेश राम, राधामोहन शर्मा और लाजवंती झा जैसे वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
संगठनात्मक मजबूती के लिए रणनीति निर्माण
कार्यशाला की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं अन्य महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात दीप प्रज्वलन कर बैठक का औपचारिक शुभारंभ किया गया। बैठक में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण निषाद, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, तथा पर्यटन मंत्री राजू सिंह भी शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती के लिए रणनीति निर्माण और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना रहा।
इस कार्यशाला में बिहार विधानसभा प्रभारी, संयोजक, विस्तारक, उत्तर बिहार के सभी जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री शामिल हुए। कार्यशाला के दौरान यह रणनीति बनाई गई कि पार्टी की चुनावी नीति और संगठनात्मक टास्क को प्रदेश स्तर से नीचे बूथ स्तर तक ले जाया जाएगा।
पकड़ जमीनी स्तर पर और मज़बूत हो
वरिष्ठ नेताओं द्वारा लगातार विचार-विमर्श और मार्गदर्शन दिया जा रहा है ताकि पार्टी की पकड़ जमीनी स्तर पर और मज़बूत हो। इस बैठक को आगामी चुनाव से पहले एक निर्णायक मोड़ के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें कार्यकर्ताओं को स्पष्ट दिशा और टास्क दिया गया है।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें