जालंधर : नगर निगम चुनाव करीब आने के चलते बीजेपी ने स्टेट लेवल मीटिंग का आयोजन जालंधर में किया। जानकारी मुताबिक मीटिंग में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब भाजपा प्रभारी विजय रूपाणी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
इस दौरान खास बात यह देखने को मिली कि एक बार फिर पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ मीटिंग में शामिल नहीं हुए। भाजपा के सीनियर लीडरशिप और पंजाब प्रधान के बीच चल रहे मनमुटाव के चलते मीटिंग जाखड़ की उपस्थिति के बिना ही कर ली गई। यह बैठक सीटी इंस्टीट्यूट में रखी गई थी। बैठक करने का मुख्य कारण यह था कि पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में आने वाले दिनों में करीब 30 लाख से ज्यादा लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
बेशक अभी तक पंजाब में किसी भी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपना बेहतर प्रदर्शन नहीं दिखा पाई है और लगातार एक के बाद एक हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन अब एक बार फिर से नगर निगम चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके चलते आज हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है।

बैठक के चलते भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ का भी बयान सामने आया है। चुघ का कहना है कि इस मेंबरशिप अभियान का प्रभारी जालंधर के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरजंन कालिया को चुना गया है। चुघ ने आगे कहा कि 6 दिसंबर को किसानों को दिल्ली जाने की बजाय पंजाब के मंत्री और मुख्यमंत्री के घर के बाहर धरना लगाना चाहिए।
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 26 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले फिर घमासान, TMC और BJP कार्यकर्ताओं में तीखी झड़प, मंच पर लगाई आग, Video वायरल
- रायपुर के ललित महल में 2 दिवसीय ‘SOLOCO 2.0’ महोत्सव का आयोजन, पहले दिन लोगों ने फूड, शॉपिंग और लाइव परफॉर्मेंस का उठाया आनंद
- CG News : प्री-वेडिंग शूट पड़ा भारी, पुलिस बाइक पेट्रोलिंग की टीम दूल्हा-दुल्हन को लेकर पहुंची चौकी
- अवैध कॉलोनी बनाने वालों की खैर नहीं: अब कलेक्टर होंगे जिम्मेदार, 1 करोड़ और 10 साल की जेल का प्रावधान, प्रस्ताव तैयार




