बिलासपुर. भाजपा नेता सोमनाथ यादव, विष्णु यादव ने बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव पर पिछड़ा वर्ग के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला और उन्हें भ्रष्टाचार का दागी चेहरा तक बताया. सोमनाथ यादव ने कहा कि आरक्षण को लेकर कांग्रेस की बदनीयती साफ झलकने के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी का मौन पिछड़े वर्ग के प्रति उनकी बेरुखी का परिचायक है. सोमनाथ यादव व विष्णु यादव ने कहा जब प्रधानमंत्री मोदी ने मथुरा में समुंद्र के अंदर जाकर श्री कृष्ण की पूजा की तब कांग्रसियों ने इसका उपहास उड़ाया, तब भी देवेंद्र यादव का खून न खौला, जिस बात पर पूरा देश गर्व करता रहा उस पर कांग्रेसी मजाक बना रहे थे और देवेंद्र यादव भ्रष्टाचार में लिप्त होकर मौन थे, जो अपने भगवान का न हुआ वो जनता का क्या होगा?

भाजपा नेता सोमनाथ यादव ने शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पूर्ववर्ती शासनकाल में हुए घपले-घोटालों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ अगर किसी ने सबसे ज्यादा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जो उनका सिपहसालार रहा और भ्रष्टाचार के हर मामलों में जिनका सीधा हस्तक्षेप रहा, वह बिलासपुर के कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव ही हैं. 2000 करोड़ का शराब घोटाला हो, 5000 करोड़ का कोयला घोटाला हो, 508 करोड़ रुपए की महादेव एप की प्रोटेक्शन मनी लेने का मामला हो, इन सारे ही मामलों में देवेंद्र यादव की भूमिका संदिग्ध रही है. अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अपनी गति से चल रही है. ऐसे दागदार व्यक्ति को, जिसके ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हुए हैं, लोकसभा के लिए अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़वाने से यह आईने की तरह साफ हो जाता है कि कांग्रेस को भ्रष्टाचार का समर्थन है. यादव ने कहा कि बिलासपुर लोकसभा की जनता ने हमेशा ईमानदार लोगों का साथ दिया है. न्यायप्रिय लोगों का साथ दिया है, ऐसे में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिरे देवेंद्र यादव की इस चुनाव में करारी हार होगी.

भाजपा नेता यादव ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव जनता हित से जुड़े सभी विषयों पर भी चुप्पी साधे बैठे हैं. जब ओबीसी आरक्षण को छीनकर मुसलमानों को आरक्षण दिया जा रहा है, तुष्टीकरण की नीति अपनाई जा रही है, तब भी देवेंद्र यादव ओबीसी वर्ग से होने के बावजूद भी कुछ नहीं कहते. इससे स्पष्ट है कि देवेंद्र यादव को न तो जनता से कोई सरोकार रह गया था और अब पिछड़े वर्ग के हितों से कोई सरोकार है.

सोमनाथ यादव ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में ओबीसी का हक छीना जा रहा है. वहीं अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बेहद खतरनाक प्रावधान किए हैं, उसके बावजूद देवेंद्र यादव ने कोई स्टैंड नहीं लिया. ओबीसी वर्ग को न पहले कभी कोई उम्मीद रही है और न अब भी कोई उम्मीद है कि देवेंद्र यादव कभी ओबीसी हित के लिए खड़े होंगे. वह अपने भ्रष्टाचारी पार्टी और भ्रष्टाचारी नेताओं के निर्देशों से बंधे हैं और वह कभी भी जनहित में कोई निर्णय निजी तौर पर स्वतंत्र रूप से नहीं ले सकते. प्रेसवार्ता में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, जिला मीडिया प्रभारी प्रणय शर्मा, गोविंद यादव, लालजी यादव, अश्विनी यादव, अभिलेष यादव, प्रकाश यादव, शैलेंद्र यादव, संजू यादव मौजूद रहे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक