chhattisgarh assembly election 2023: रायपुर. भाजपा ने आज विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर छत्तीसगढ़ के 21 विधानसभा के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इस बार नए चेहरों को भी मौका दिया गया है. वहीं एक मौजूदा सांसद विजय बघेल को पाटन विधानसभा से टिकट दिया गया है. विजय बघेल और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रिश्ते में चाचा-भतीजे लगते हैं. इस खबर में हम आपको 21 प्रत्याशियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

पाटन विधानसभा : इसके पहले 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में विजय बघेल ने भूपेश बघेल को मात दी थी. वहीं 2013 विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने विजय बघेल को हराया था. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विजय बघेल को टिकट नहीं दिया था. कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल चुनाव लड़े थे और बीजेपी की ओर से मोतीलाल साहू मैदान में उतरे थे. मोती लाल साहू को भूपेश बघेल ने भारी मतों से मात दी थी.

सांसद विजय बघेल

रामानुजगंज सीट : इस बार भाजपा ने रामविचार नेताम को टिकट दिया है. वर्तमान में यहां से कांग्रेस के बृहस्पत सिंह विधायक हैं, जिन्होंने बीजेपी के रामकिशुन सिंह को हराया था. रामविचार नेताम पूर्व गृह मंत्री रहे हैं. बीजेपी ने दोबारा उनके ऊपर दांव खेला है. हालांकि बृहस्पति सिंह इस विधानसभा से दो बार के विधायक चुने जा चुके हैं.

रामविचार नेताम

प्रेमनगर सीट : इस बार भूलन सिंह मरावी को बीजेपी ने टिकट दिया है. वर्तमान में कांग्रेस के खेलसाय सिंह विधायक हैं. उन्होंने बीजेपी के विजय प्रताप सिंह को हराया था.

 भूलन सिंह मरावी

भटगांव सीट : वर्तमान में कांग्रेस के परसनाथ राजवाड़े विधायक हैं, जिन्होंने बीजेपी की रजनी त्रिपाठी को हराया था. इस बार लक्ष्मी राजवाड़े को भाजपा ने टिकट दिया है.

लक्ष्मी राजवाड़े 

प्रतापपुर सीट : इस बार शकुंतला सिंह पोर्थे को भाजपा ने टिकट दिया है. वर्तमान में यहां से कांग्रेस के प्रेमसाय सिंह टेकाम विधायक हैं, जिन्होंने पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा को हराया था.

शकुंतला सिंह पोर्थे 

लुंड्रा सीट : इस बार प्रबोध मिंज को बीजेपी ने टिकट दिया है. वर्तमान में यहां से कांग्रेस के डॉ. प्रितम राम विधायक हैं, जिन्होंने बीजेपी के विजयनाथ सिंह को हराया था.

 प्रबोध मिंज 

मरवाही सीट : वर्तमान में यहां से कांग्रेस के डॉ. केके ध्रुव विधायक हैं, जिन्होंने बीजेपी के डॉ गंभीर सिंह को हराया था. इस बार भाजपा ने प्रणव कुमार मरपच्ची को टिकट दिया है. मरवाही विधानसभा से प्रणव मरपच्ची प्रत्याशी होंगे. वे वर्तमान में जिला भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष हैं. प्रवण भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

प्रणव कुमार मरपच्ची 

खरसिया सीट : भाजपा ने इस बार सरवानी निवासी महेश साहू को टिकट दिया है. वर्तमान में यहां से कांग्रेस के उमेश पटेल विधायक हैं. जिन्होंने बीजेपी महामंत्री ओपी चौधरी को हराया था.

महेश साहू

धरमजयगढ़ सीट : भाजपा ने इस बार हरिश्चंद्र राठिया को टिकट दिया है. वर्तमान में यहां से कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया विधायक हैं, जिन्होंने लिनव बिरजु राठिया को हराया था.

 हरिश्चंद्र राठिया

कोरबा सीट : इस बार भाजपा ने लखनलाल देवांगन को टिकट दिया है.​​​​​​​ वर्तमान में यहां से कांग्रेस के जयसिंह अग्रवाल विधायक और मंत्री हैं, जिन्होंने बीजेपी के विकास महतो को हराया था.

लखनलाल देवांगन

सरायपाली सीट : इस बार सरला कोसरिया को बीजेपी ने टिकट दिया है. वर्तमान में यहां से कांग्रेस के किस्मत लाल नंद विधायक हैं, जिन्होंने बीजेपी के श्याम तांडो को हराया था.

सरला कोसरिया

खल्लारी सीट : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने इस बार खल्लारी सीट से अलका चंद्राकर को टिकट दिया है. वर्तमान में यहां से कांग्रेस के द्वारिकाधीश यादव विधायक हैं, जिन्होंने बसपा की मोनिका साहू को हराया था.

अलका चंद्राकर

अभनपुर विधानसभा : वर्तमान में यहां से कांग्रेस के धनेंद्र साहू विधायक हैं, जिन्होंने भाजपा के चंद्रशेखर साहू को हराया था. इस बार इंद्र कुमार साहू को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. इंद्रकुमार साहू वर्तमान में ग्राम पंचायत बेंद्री के सरपंच हैं.

इंद्र कुमार साहू

राजिम विधानसभा : वर्तमान में यहां से कांग्रेस के अमितेश शुक्ला विधायक हैं. उन्होंने 2018 में बीजेपी के संतोष उपाध्याय को हराया था. इस बार भाजपा ने रोहित साहू को टिकट दिया है. रोहित साहू इससे पहले जेसीसीजे में थे. रोहित वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं, जो पिछले विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस से चुनाव लड़े थे और 2021 में 10 हजार समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे. रोहित साहू राजिम के पास ग्राम पीपरछेड़ी के रहने वाले हैं, जो पूर्व में दो बार ग्राम सेम्हरतरा के सरपंच भी रह चुके हैं.

रोहित साहू

सिहावा विधानसभा : यहां वर्तमान में कांग्रेस से डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव विधायक हैं. उन्होंने 2018 में बीजेपी के पिंकी शिवराज शाह को हराया था. इस बार भाजपा ने श्रवण मरकाम को टिकट दिया है.

श्रवण मरकाम

डौंडीलोहारा विधानसभा : वर्तमान में यहां से अनिला भेड़िया विधायक और मंत्री हैं, जिन्होंने लाल महेंद्र सिंह टेकाम को हराया था. इस बार भाजपा ने देव हलवा ठाकुर को टिकट दिया है. देवलाल बालोद जिला बनने के बाद जिला पंचायत के प्रथम जिलाध्यक्ष बने थे.

देव हलवा ठाकुर

खैरागढ़ विधानसभा : कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने भाजपा के कोमल जंघेल को हराया था. इस बार भाजपा ने विक्रांत सिंह को टिकट दिया है.

विक्रांत सिंह

कांकेर विधानसभा : इस बार आशाराम नेताम भाजपा के उम्मीदवार होंगे. नए चेहरे को कांकेर विधानसभा से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है. आशाराम नेताम बीजेपी के आदिवासी मोर्चा के अध्यक्ष रहे हैं.

आशाराम नेताम

खुज्जी विधानसभा : इस बार बीजेपी ने गीता घासीदास साहू को टिकट दिया है. कांग्रेस की विधायक चन्नी साहू हैं. उन्होंने 2018 में भाजपा के हीरेंद्र कुमार साहू को हराया था.

गीता घासीदास साहू

मोहला-मानपुर विधानसभा : विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस के इंद्रशाह मंडावी ने बीजेपी के कंचन लाल मौर्य को हराया था. इस बार भाजपा ने संजीव शाह को टिकट दिया है.

संजीव शाह

बस्तर विधानसभा : विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस के लखेश्वर बघेल ने बीजेपी के डॉक्टर सुभाऊ कश्यप को हराया था. इस बार भाजपा ने मनीराम कश्यप को मौका दिया है.

मनीराम कश्यप