दिल्ली. इस साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा मध्य प्रदेश में अपनी तरफ से जीत के लिए हर दांव खेल देना चाहती है. पार्टी ने इसी क्रम में राज्य को मेट्रो ट्रेन की सौगात दे दी है.
अब जल्द ही मध्यप्रदेश के दो प्रमुख शहरों भोपाल और इंदौर में मेट्रो रेल दौड़ती हुई नजर आएगी. केंद्रीय कैबिनेट ने भोपाल और इंदौर के मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी.
उन्होंने बताया कि भोपाल में मेट्रो रूट का काम शुरू होने की स्थिति में है. यह मेट्रो रेल प्रोजेक्ट 27.87 किलोमीटर लंबा होगा. इसमें केंद्र और राज्य सरकार की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी होगी. इस प्रोजेक्ट पर 6,941.40 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और इसे अगले 4 सालों में पूरा कर लिया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इंदौर में 31.55 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल कनेक्टिविटी स्थापित की जाएगी. यह रिंग लाइन एक तरह से पूरे इंदौर को कवर करेगी. यह 7,500.80 करोड़ रुपये के खर्च पर बनाया जाएगा. यह भी चार साल में बनाया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सितंबर माह के दूसरे हफ्ते में केंद्र सरकार के पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) ने भोपाल और इंदौर के मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी थी.