रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना वायरस संक्रमण के निपटने के लिए संगठनात्मक स्तर पर अभियान शुरू किया है. भाजपा प्रदेश इकाई ने इस संकट से जूझ रहे लोगों तक पहुँचने और सरकार व भाजपा द्वारा किए जा रहे सहायता को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए प्रदेशभर में सम्पर्क समूह बनाकर पार्टी नेताओं , पदाधिकारियों, कार्यकर्त्ताओं व जनप्रतिनिधियों को दायित्व सौंपा है.

भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग से जारी सूची के मुताबिक, सामाजिक संस्थाओं एवं समाज प्रमुखों से सम्पर्क के लिए प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेण्डी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद सरोज पाण्डे, अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद रामविचार नेताम, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्रीद्वय बृजमोहन अग्रवाल और अजय चन्द्राकर को जिम्मेदारी दी गई है.

प्रशासन से सम्पर्क के लिए डॉ. रमन सिंह व धरमलाल कौशिक, हेल्पलाइन डेस्क के लिए किशोर महानंद (8109952558), अमरजीत छाबड़ा (9826414145), अमित मैशेरी (9827168914), गोविन्दा गुप्ता (9301582000), रितेश मोहरे (9179509066), कंट्रोल रूम के लिए अवधेश जैन (9301004800), मयूर पटेल (9009001819), संदीप साहू (8839696199) को और प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल जिम्मेदारी दी गई है.

पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं से कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए पीएम केयर्स में अंशदान करने की अपील दुहराई है और इसके लिए 10 अन्य लोगों को भी प्रेरित करने को कहा है. इसके अलावा सांसदों से सम्पर्क के लिए सांसद सन्तोष पाण्डे, विधायकों से सम्पर्क के लिए1 धरमलाल कौशिक, विविध संगठनों से सम्पर्क के लिए संगठन महामंत्री पवन साय, भोजन व्यवस्था के लिए लोकेश कावड़िया व पुरन्दर मिश्र और अन्य प्रदेशों से सम्पर्क के लिए सांसदद्वय सुनील सोनी व अरुण साव को जिम्मेदारी दी गई है.

जिलाध्यक्षों से सम्पर्क के लिए गिरधर गुप्ता, मण्डल अध्यक्षों से सम्पर्क के लिए सरगुजा सम्भाग – दीपक पटेल, भीमसेन अग्रवाल, अनुराग सिंहदेव, अम्बिकेश केसरी; बिलासपुर सम्भाग – भूपेन्द्र सवन्नी, रजनीश सिंह, ओ. पी. चौधरी; रायपुर सम्भाग – निरंजन सिन्हा, शंकर अग्रवाल, नवीन मार्कण्डेय, छगन मूंदड़ा, डॉ. अजय राव; दुर्ग सम्भाग – कोमल जंघेल, कान्तिलाल बोथरा, राजेन्द्र शर्मा, विजय शर्मा; बस्तर सम्भाग – श्रीनिवासराव मद्दी, किरण देव, सुश्री लता उसेण्डी, सन्तोष बाफना को जिम्मेदारी दी गई है.

इसी तरह संगठन स्तर पर सम्पर्क के लिए भी सूची घोषित की गई है. इसमें पूर्व मंत्रियों से सम्पर्क के लिए प्रेमप्रकाश पाण्डेय, अजय चन्द्राकर, पूर्व विधायकों से सम्पर्क के लिए गौरीशंकर अग्रवाल, राजेश मूणत, निगम/मण्डलों के पूर्व अध्यक्ष-उपाध्यक्षों से सम्पर्क के लिए भूपेन्द्र सवन्नी, संजय श्रीवास्तव, सभी मोर्चा/प्रकोष्ठ के अध्यक्ष/महामंत्री/संयोजक/सहसंयोजक से सम्पर्क के लिए रामप्रताप सिंह को जिम्मेदारी दी गई है.

जिला संगठन प्रभारियों से सम्पर्क के लिए पवन साय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों से सम्पर्क केलिए डॉ. सुभाऊ कश्यप, सच्चिदानन्द उपासने, जिलाध्यक्षों से सम्पर्क के लिए मण्डल अध्यक्ष/महामंत्री, मण्डल अध्यक्ष/महामंत्रियों से सम्पर्क के लिए शक्ति केन्द्र संयोजक/सहसंयोजक और शक्तिकेन्द्र संयोजकों से सम्पर्क के लिए बूथ समिति को जिम्मेदारी दी गई है.