नई दिल्ली। देश में 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कुमार विश्वास ने बड़ा आरोप लगाया, जिसके बाद BJP हो या कांग्रेस दोनों ही अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधने में लगी हुई हैं. दिल्ली भाजपा ने सोमवार को दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ पोस्टर लगाकर सीएम केजरीवाल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. दिल्ली के लगभग 200 से अधिक स्थानों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया, जिसमें लगभग प्रमुख 30 स्थानों पर प्रदेश के पदाधिकारियों के नेतृत्व में पोस्टर लगाकर केजरीवाल पर ‘फूट डालो राज करो’ की मानसिकता का आरोप लगाया.

”भाजपा के लिए पंजाब विधानसभा चुनाव राज्य में अपना विस्तार करने की दिशा में एक कदम”

 

दिल्ली बीजेपी आदेश गुप्ता ने कहा कि सीएम केजरीवाल जब तक इस मुद्दे पर अपना जवाब नहीं दे देते हैं, तब तक हमारा विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा और हर एक मंडल स्तर पर भी जारी रहेगा और हम हर व्यक्ति को जाकर बताएंगे कि अरविंद केजरीवाल कितने बड़े देशद्रोही हैं. भारत का कोई भी व्यक्ति जिसे देश से थोड़ा भी लगाव हो, वह भी देश को बांटने की बात नहीं कर सकता, लेकिन एक संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति सत्ता की कुर्सी की लालच में खुद को स्वीट आतंकवादी कह रहा है, इससे अधिक शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता.

 

कवि कुमार विश्वास ने लगाए थे गंभीर आरोप

दरअसल पंजाब में मतदान से ठीक पहले कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान समर्थक होने का आरोप लगाया था. इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां लगातार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हैं.