टुकेश्वर लोधी, आरंग. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा आक्रामक रुख में नजर आ रही है. आरंग के ग्राम गुल्लू में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरंग क्षेत्र के कुरूद, चिखली और बेनीडीह रेत खदान में छापा मारा. इस दौरान चिखली और कुरूद में रेत के अवैध खनन और परिवहन में लगे वाहनों के चालक मौके से भाग खड़े हुए. वहीं बेनीडीह में महासमुंद जिले के बड़गांव रेत खदान से बेनीडीह के रास्ते से वाहनों की आवाजाही हो रही थी. इन रेत खदानों के आसपास हजारों ट्रक रेत का अवैध भंडारण भी किया गया है.

बता दें कि भाजपा द्वारा मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने और रायपुर जिला ग्रामीण के नए जिलाध्यक्ष टंकराम वर्मा का स्वागत करने गुल्लू में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के बाद विधानसभा प्रभारी अनिल पांडेय, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री वेदराम मनहरे, जिला महामंत्री श्याम नारंग के नेतृत्व में कुरूद, चिखली और बेनीडीह में एक साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने छापा मारा.भाजपा कार्यकर्ताओं को देख कर अवैध खनन और परिवहन में लगे वाहनों के चालक वाहनों को छोड़कर भाग खड़े हुए.

देर रात थाने पहुंचे कार्यकर्ता

भाजपा नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों को कार्यवाई करने के लिए जानकारी दी , लेकिन अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. जिसे लेकर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की. देर रात भाजपा नेता कार्यकर्ता सहित आरंग थाना पहुंचे. थाने में शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया है कि अगर बुधवार दोपहर तक अवैध खनन और परिवहन में लगे वाहनों पर कार्यवाई नहीं हुई तो भाजपा 4 जून को नेशनल हाईवे 53 में चक्काजाम करेगी. बता दें कि 4 जून को आरंग में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन समारोह होना है, जिसमें कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, पूर्व प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित पूरा मंत्रिमंडल और विधायक शामिल होंगे.