रायपुर. छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दिया गया है. निकाय चुनाव के लिए हर जिले से सूची जारी की जाएगी. जिसकी शुरूआत नरहरपुर पंचायत से कर दिया गया है. 15 वार्ड के नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशियों कि सूची जारी की गई है, इसके अलावा भानुप्रतापपुर से एक वार्ड प्रत्याशी का एलान किया गया है.

इसे भी पढ़ें – निकाय चुनाव : भारतीय जनता पार्टी ने जारी किया चुनाव प्रभारी की सूची, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी … 

देखें सूची …

छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में चुनाव की घोषणा हो गई है. निकायों में 20 दिसंबर को मतदान और 23 दिसंबर को मतगणना होगी. चुनाव आयुक्त की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है.

इसे भी पढ़ें – भारतीय तेज गेंदबाज पर लोगों ने उठाए सवाल, कर रहे प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग … 

प्रदेश में बीरगांव, भिलाई, भिलाई चरौदा व रिसाली नगर निगम. पांच नगर पालिका परिषद सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, जामुल, खैरागढ़ के अलावा छह नगर पंचायत – प्रेमनगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ व भोपालपट्टनम में चुनाव होना है. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में 8 लाख मतदाता भाग लेंगे.