रायपुर। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. मरवाही विधानसभा सीट से डॉ गंभीर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि भाजपा ने पिछले दिनों भाजपा चुनाव समिति की बैठक में चार नामों का पैनल बनाया था. इस पैनल में डॉक्टर गंभीर सिंह, अर्चना पोर्ते, समीरा पैकरा और रामदयाल उइके को शामिल किया गया था. अब इन चार नामों में से डॉक्टर गंभीर सिंह का नाम फाइनल किया गया है.

देखिये सूची-

 

जानिये डॉक्टर गंभीर सिंह के बारे में

 

बता दें कि छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी मरवाही से विधायक थे. जोगी के निधन के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित मरवाही विधानसभा में उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से प्रारंभ हो गई. वहीं 16 अक्टूबर तक नामांकन जमा किया जाएगा. नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर तक होगा. नाम वापसी की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर तय की गई है. मतदान की तारीख 3 नवंबर और मतगणना 10 नवंबर को होगा.