रायपुर. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी व्यवस्था के लिए चुनाव संचालन समिति का गठन किया है. चुनाव प्रचार में विभिन्न प्रकार व्यवस्था को बनाने के लिए, पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौपी गई है. जिसमें कई बड़े नेताओं का नाम भी शामिल है.

प्रचार प्रसार साहित्य निर्माण समिति के लिए

भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार प्रसार साहित्य निर्माण समिति के लिए गौरीशंकर अग्रवाल को संयोजक तथा राजेश मूणत, छगन लाल मूंदड़ा, श्रीचंद सुंदरानी, पंकज झा, मनोज खुरिया एवं आशीष अग्रवाल को सदस्य बनाया गया है.

परिवहन व्यवस्था के लिए 

पार्टी ने जारी सूची में परिवहन व्यवस्था के लिए  सुभाष राव संयोजक, श्याम चावला एवं अशोक पाण्डेय को जिम्मेदारी सौंपी है.

कंट्रोल रूम, विमान हेलीकाप्टर व्यवस्था समिति में अशोक शर्मा संयोजक तथा अवधेश जैन, मुकेश शर्मा, डा जेपी शर्मा, एवं सुब्रत चाकी सदस्य बनाये गये हैं.

विधिक समिति में नरेशचंद्र गुप्ता संयोजक एवं जयप्रकाश चंद्रवंशी, बृजेश पांडेय, नरेन्द्र मिश्रा, शरद मिश्रा एवं शाश्वत सुराना सदस्य बनाये गये हैं.

आवास समिति में सुभाष राव संयोजक मनोज प्रजापति एवं योगेश (योगी) अग्रवाल सदस्य बनाये गये हैं.

सांस्कृतिक दल एलईडी प्रचार समिति संयोजक सुभाष राव एवं सदस्य राजेश अवस्थी, मोना सेन, हेमेन्द्र साहू तथा गोपाल पाण्डेय बनाए गये है.

अतिथियों के स्वागत के लिए जिम्मदारी

चुनाव प्रचार में आने वाले स्टार प्रचारकों के स्वागत व्यवस्था के लिए समिति संयोजक राजीव अग्रवाल तथा छगनलाल मुंदड़ा, सुनील सोनी, संजय श्रीवास्तव, सच्चिदानंद उपासने, प्रभा दुबे, चन्नी वर्मा, दिलीप सिंह होरा, केदारनाथ गुप्ता, प्रितेश गांधी, ओंकार बैस, सूर्यकांत राठौर, मोहन एंटी, मनोज प्रजापति, बॉबी कश्यप, जयंती पटेल, संजू नारायण सिंह ठाकुर, मीनल चौबे, श्याम सुंदर अग्रवाल, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती, बजरंग खंडेलवाल, नवीन अग्रवाल, सत्यम दुआ, राजेश पाण्डेय, शैलेन्द्री परगनिया, हेमंत तिवारी, राजीव चक्रवर्ती को सदस्य बनाया गया.