शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में रेमेडसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी मामले में सियासत तेज हो गई है. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह द्वारा सीएम शिवराज के साथ इंजेक्शन कालाबाजारी के आरोपी का फोटो ट्विटर में पोस्ट करने के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कालाबाजारी और नकली रेमडेसिविर के मामले मे कांग्रेस के नेता शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- रेमडेसिविर की कालाबाजारी में सियासत, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज के साथ आरोपी का फोटो किया पोस्ट

बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने इस मामले पर कहा कि सरकार लगातार ऐसे लोगों पर रासुका की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि किसका फोटो किसके साथ है, ये सवाल नहीं लेकिन ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो रही है या नहीं. यह बड़ा सवाल है. कांग्रेस अपना कृत्य छुपाने के लिए इधर-उधर की बातें कर रही है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा नेता ने पुलिस को दी वर्दी उतरवाने की धमकी, कहा- एसपी-कलेक्टर को भी बुलवा लो… यह है मामला

वहीं इस मामले को लेकर चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग भी मैदान में आ गए हैं. उन्होंने दिग्विजय के ट्वीट पर कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हमारी सरकार ने की है, अब कोई किसी के साथ फोटो खिंचवा लें, लेकिन अपराध करेगा तो कार्रवाई की जाएगी.