राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में रेमेडसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी मामले में सियासत तेज हो गई है. इस मामले में सीएम शिवराज सिंह के इस बयान पर कि कालाबाजारी के नर पिशाच को बख्शा नहीं जाएगा. आरोपी कोई भी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता सांसद दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज के साथ इंजेक्शन कालाबाजारी के आरोपी का फोटो ट्वीटर में पोस्ट कर सवाल उठाया है.

उन्होंने आकाश दुबे के साथ मुख्यमंत्री का फोटो ट्वीट किया है. ट्वीट कर भोपाल के नरपिशाचों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी. सीएम शिवराज से पूछा ‘नरपिशाच आकाश दुबे को पहचानते हो नÓ. ये वही आकाश दुबे है जो जेके अस्पताल इंजेक्शन कालाबाजारी में मुख्य आरोपी है. अस्पताल के आईटी डिपार्टमेंट के मैनेजर पोस्ट पर कार्यरत था आकाश दुबे. देखते हैं आप इसके खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं.

Read More : BREAKING : भोपाल में मिले ब्लैक फंगस के 80 नए मरीज, 22 लोगों के आंखों की रोशनी हुई कम

गंदा है पर इनका धंधा है
बता दें कि कालाबाजारी का मामला उजागर होने के बाद से आरोपी आकाश दुबे फरार है. इस मामले में आकाश के 3 साथी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं. गिरफ्तार 3 आरोपियों में से एक अंकित सलूजा के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का एमपी कांग्रेस ने भी फोटो ट्वीट किया है. कांग्रेस ने सीएम और मंत्री के साथ फोटो पोस्ट कर इसे नकली इंजेक्शन का हाईप्रोफाइल कनेक्शन बताया है. कांग्रेस ने कहा है कि गंदा है पर इनका धंधा है.

Read More : नकली रेमडेसिविर मामला : सिटी अस्पताल में 200 इंजेक्शन मरीजों को लगाए जाने का खुलासा, जानिये एसपी ने क्या कहा