नई दिल्ली. भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक अहम बैठक इस माह के आखिर में होने जा रही है. 28 अगस्त को होने जा रही इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
बताया जा रहा है कि 2019 के आम चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह राज्यों की तैयारी की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही भाजपा शासित के मुख्यमंत्रियों की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केंद्रीय योजनाओं के बारे में चर्चा करेंगे. वह मुख्यमंत्रियों से यह जानकारी लेंगे कि उनके राज्य में केंद्रीय योजनाओं की क्या स्थिति है. केंद्रीय योजनाओं का लाभ लक्षित तबके को मिल रहा है अथवा नही. इसके साथ ही राज्य सरकार अपने स्तर से कौन-कौन सी योजनाएं चला रही हैं और उसकी क्या स्थिति है. मोदी मुख्यमंत्रियों को यह सुनिश्चित करने को भी कह सकते हैं कि केंद्रीय योजनाओं को जमीन पर उतारने में तेजी लाई जाए. इसके साथ ही बैठक में मोदी और शाह मुख्यमंत्रियों को 2019 के आम चुनाव के मद्देजर कई अहम सुझाव भी देंगे.