राकेश चतुर्वेदी, भोपाल: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सलवाद को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा मोदी सरकार ने पर्याप्त स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा, बुनियादी ढांचे का निर्माण करके नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों का दिल जीत लिया है। पीएम मोदी की दूरदर्शी नीतियों के कारण वामपंथी उग्रवाद आज अपनी जमीन खो चुका है।
इस पर मध्यप्रदेश बीजेपी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने वामपंथी उग्रवाद पर नकेल कसने के लिए एक आक्रामक रणनीति अपनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी नीतियों के कारण आज वामपंथी उग्रवाद अपना आधार खो चुका है। मोदी सरकार के कड़े प्रहार से आज देश में वामपंथी उग्रवाद का संपूर्ण खात्मा हो रहा है। वामपंथी उग्रवाद-प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा और इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास हुआ है।
वन विभाग की छापामार कार्रवाई: जड़ी बूटी की दुकान में मिले वन्य जीवों के अंग, अफसरों के उड़े होश
नागरिकों की मृत्यु में आई कमी
मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रवक्ताओं का कहना है कि मोदी सरकार ने सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकारों को साथ लेकर चलते हुए लोगों का विश्वास जीता है। वर्ष 2004-14 के मुकाबले 2014-23 के दशक में वामपंथी उग्रवाद-संबंधित हिंसा में 52 प्रतिशत और मृतकों की संख्या में 69 प्रतिशत की कमी आई है। वामपंथी उग्रवाद के कारण सुरक्षा बलों की मृत्यु 1750 से घटकर 485 (72 प्रतिशत की कमी) हुई। नागरिकों की मृत्यु 4285 से 1383 (68 प्रतिशत की कमी) आई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक