सदफ हामिद, भोपाल। इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections) को फतह करने बीजेपी की एमपी में गुप्त तैयारी कर रही है। भाजपा ने 51 फीसदी वोट हासिल करने के लिए खास प्लान तैयार किया है। इसका सीधा संबंध मध्यप्रदेश से हैं। जी हां… बीजेपी इस बार यूपी फतह करने के लिए बूथ लेवल को मजबूत करने में जुट गई है। इसके लिए ‘बूथ संकल्प कार्यक्रम’ चलाने जा रही है। 20 से 30 जनवरी तक मध्यप्रदेश में ‘बूथ संकल्प कार्यक्रम’ (booth resolution program) कार्यक्रम आयोजित करेगी।

इसे भी पढ़ेः EXCLUSIVE: कर्ज तले दबी शिवराज सरकार ने 38 रेत ठेकेदारों को 2 अरब 95 करोड़ रुपए जमा करने का थमाया नोटिस, छतीसगढ़ की इस माइनिंग कंपनी ने 185 करोड़ का लगाया चूना, सिर्फ Lalluram.Com पर देखिए पूरी लिस्ट

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के सभी सभी विधायक, मंत्री और पदाधिकारियों को ट्रेनिंग की जाएगी। ये ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उत्तर प्रदेश में जाकर बूथ लेवल को मजबूत कर पार्टी को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इसे भी पढ़ेः शराबबंदी पर उमा भारती ‘फायर’: शिवराज सरकार को 20 जनवरी तक शराब दुकानें बंद करने का दिया अल्टीमेटम, मकर संक्रांति पर गंगा सागर में लगाई डुबकी

कार्यक्रम में बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ( BJP state president VD Sharma) ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में बीजेपी जीतकर इतिहास बनाएगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 51 फ़ीसदी वोट प्रतिशत करने का लक्ष्य हमने रखा है। इसके लिए बूथ कार्यकर्ता को सशक्त करेंगे। इसके लिए 20 से 30 जनवरी तक बीजेपी बूथ संकल्प कार्यक्रम आयोजित करेगी। कार्यक्रम में सभी विधायक, मंत्री और पदाधिकारी बूथ पर मौजूद रहेंगे। पड़ोसी राज्य होने के कारण हम भी मदद करेंगे। जहां जैसी आवश्यकता पड़ेगी कार्यकर्ता भेजेंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतकर बीजेपी इस बार इतिहास बनाएगी।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 24 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, Lalluram.Com पर देखिए पूरी लिस्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus