रायपुर। प्रदेश में सूखे की संभावना से सरकार के बाद अब भाजपा संगठन में भी चिंता की लकीरें खींच गई है. भाजपा ने अपने आनुषांगिक संगठन भाजपा किसान मोर्चा को सूखा प्रभावित किसानों की मदद करने के निर्देश दिये हैं. संगठन के निर्देश पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूनम चंद्राकर ने प्रदेश महामंत्री भारत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में एक अध्ययन दल का गठन किया है, जिसमें किसान मोर्चा के तमाम पदाधिकारियों को शामिल किया गया है.
 इस बात की जानकारी देते हुए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ने बताया कि अल्प वर्षा वाले इलाकों में सूखे की समस्या का अध्ययन करने के लिये चार अध्ययन दल का गठन किया गया है,जो अलग अलग इलाकों में जाकर सूखे की संभावना पर विस्तृत अध्ययन कर दो दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. उन्होनें बताया कि आज ही उनके नेतृत्व में एक अध्ययन दल दुर्ग जिले के दौरे पर रवाना हुआ है. ये दल अल्प वर्षा प्रभावित क्षेत्र के किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश करेगा,साथ ही कृषि के विकास के लिये विभिन्न विभागों की योजनाओं में बेहतर समन्वय स्थापित कराने का प्रयास करेगा.
भारत सिंह सिसोदिया ने बताया कि अध्ययन दल कृषि से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मुलाकात कर उन विभागों की कमियां जानने की कोशिश करेगा. उन्होनें कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर ये जानने की कोशिश होगी कि किसानों को निर्बाध तरीके से बिजली सप्लाई करने में क्या समस्याएं आ रहीं हैं.यदि ट्रांसफार्मर की खराबी की शिकायत आती है,तो सरकार से अनुरोध कर ट्रांसफार्मर सप्लाई जल्द कराने की पहल करेगा. सहकारिता विभाग के अधिकारियों से मिलकर खाद,बीज और कृषि ऋण के वितरण की जानकारी ली जायेगी.
साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर विभागीय योजनाओँ के बेहतर क्रियान्वयन के सुझाव लिये जायेंगे. इसके अलावा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर बांधों में जलभराव की स्थिति और नहरों में पानी छोड़ने के उपायों पर चर्चा की जायेगी. इतना ही नहीं उद्यानिकी,पशुपालन और मत्स्यपालन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर किसानों को हरसंभव मदद दिलाने की कोशिश की जायेगी. किसान मोर्चा ने उम्मीद जाहिर की है कि अध्ययन दल की रिपोर्ट के आधार पर सरकार को कृषि विकास से संबंधित सभी विभागों के कामकाज में बेहतर समन्वय बनाने में मदद मिलेगी.