शिवम मिश्रा, रायपुर। टूलकिट मामले में बयान देने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सप्ताहभर का समय मांगा है. इस संबंध में उनके वकील अपूर्व कुरूप ने सिविल लाइन पुलिस को मेल किया है. इसके पहले सिविल लाइन पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए पात्रा को रविवार शाम 4 बजे व्यक्तिगत रूप से या ऑनलाइन उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया था.
बता दें कि टूलकिट मामले में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने रायपुर के सिविल लाइन थाना में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था. सिविल लाइन पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बाद संबित पात्रा को भी बयान दर्ज कराने नोटिस भेजा था. सिविल लाइन पुलिस ने संबित पात्रा को आज शाम 4 बजे के लिए तलब किया था. साथ ही नोटिस का पालन नहीं करने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी.
इसे भी पढ़ें : टूलकिट मामला : थाने में डेढ़ घण्टे तक चला धरना, नहीं हुई भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी