कुंदन कुमार, पटना। राजद के मनेर विधायक भाई वीरेंद्र द्वारा मनेर के पंचायत सचिव को जूते से मारने एवं धमकी देने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ,यह राजद का चरित्र प्रमाणित करता है और उसे यह आगामी विधानसभा चुनाव में बहुत भारी पड़ने वाला है।
‘राजद की मानसिकता दलित विरोधी’
गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि, जिस तरीके से राजद द्वारा दलित महा दलित पिछड़ों को अपमानित किया जा रहा है। यह उनकी दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। भाई वीरेंद्र ही नहीं लालू प्रसाद यादव ने भी बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के आगे पैर रखकर उनको अपमानित करने का काम किया था।
उन्होंने कहा कि, इससे पूर्व भी लालू प्रसाद यादव ने कर्पूरी ठाकुर को वाहन ना भेज कर उनका अपमान किया था।
साथ ही राबड़ी देवी ने भी अपने कार्यकाल में दलित एवं महादलित का अपमान किया।
बातचीत का ऑडियो हुआ था वायरल
गौरतलब है कि पिछले दिनों राजद विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें पंचायत सचिव द्वारा भाई वीरेंद्र को नहीं पहचान पाने के कारण विधायक ने सचिव को भला बुरा कहा था। जिसके बाद पंचायत सचिव ने एससी/ एसटी थाने में जाकर विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले पर काफी सियासत भी देखने को मिला था।
ये भी पढ़ें- ‘तो छोड़ देना चाहिए वह घर’, पशुपति पारस ने भतीजे चिराग को दी ये बड़ी सलाह, कहा- डर है कि इस्तीफा न देना पड़ जाए
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें