कुंदन कुमार, पटना। बिहार कांग्रेस महिलाओं के बीच पांच लाख सेनेटरी पैड बांटेगी. राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा महिला वोटरों को अपने पक्ष में करने की मुहिम बिहार में चला रखा है. इसके तहत कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं, लेकिन सेनेटरी पैड जो वो बांट रही हैं, उसमें महिलाओं के लिए बिहार में जिस योजना का घोषणा कर रही हैं, उसका नाम लिखा है और राहुल गांधी की तस्वीर लगी है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है.

‘कांग्रेस ने जंगलराज में दिया था राजद का साथ’

राहुल गांधी की तस्वीर वाली सेनेटरी पैड बांटे जाने पर बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि किस मानसिकता से कांग्रेस के लोग अपने नेता का प्रचार कर रहे हैं. वो समझ में नहीं आता है, जिसके राष्ट्रीय जनता दल के साथ है, वो हमेशा अपने राज में मां-बहन के साथ दुर्व्यवहार किया है. आज वो राजद मां बहन सम्मान योजना की बात कर रहा है. कांग्रेस भी वही कर रही है. कांग्रेस ने भी राजद का साथ जंगलराज में दिया था, जहां सरेराह मां बहन की इज्जत लुटी जाती थी. यहां तक की अधिकारी के पत्नी के साथ भी राजद के नेता ने लालू राज में क्या-क्या किया था? वो किसी से छुपा नहीं है.

‘बिहार की महिलाएं देंगी कांग्रेस को जवाब’

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि, ये (कांग्रेस) लोग कितना भी महिला वोटर को लुभाने की कोशिश करें. कोई फायदा होने वाला नहीं है. बिहार में एनडीए की सरकार है, जो महिलाओं को लगातार आत्मनिर्भर कर रही है. महिला को सरकारी नौकरी से लेकर पंचायत चुनाव के आरक्षण देकर आगे बढ़ा रही हैं. आज कांग्रेस के लोग महिलाओं को जो सेनेटरी पैड दे रहे हैं, उसपर राहुल गांधी की तस्वीर है. ये कांग्रेस की मानसिकता को दिखाता है. बिहार की महिला इसका जवाब देगी.

ये भी पढ़ें- Bihar Voter List Controversy: CEC ज्ञानेश कुमार के बयान पर पर JDU की प्रतिक्रिया, कहा- जिसमें भी पात्रता है वह छूटे नहीं