लखनऊ. बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर के रामचरित मानस पर सवाल उठाने के बाद उत्तर प्रदेश के सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तुलसी दास द्वारा रचित रामचरित मानस पूरी तरह से बकवास है, इस पर प्रतिबंधित करना चाहिए. स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पलटवार किया है.

रामचरितमानस वाले बयान पर प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या का बयान सपा का एजेंडा है. जानबूझकर रामचरितमानस का अपमान हो रहे हैं. जब तक भाजपा में थे, बदजुबानी नहीं करते थे. स्वामी के बयान का खामियाजा सपा भुगतेगी. चुनाव में जनता देगी EVM से अपना जवाब देगी.

इसे भी पढ़ें – स्वामी प्रसाद मौर्या के बिगड़े बोल: रामचरित मानस को बताया बकवास, कहा- इस पर बैन लगाना चाहिए

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिस दकियानूसी साहित्य में पिछड़ों और दलितों को गाली दी गई हो, उसे प्रतिबंधित होना चाहिए. अगर सरकार तुलसीदास की रामायण को प्रतिबंधित नहीं कर सकती तो उन श्लोकों को रामायण से निकालना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिसमें यह सब बातें लिखी हैं 90% आबादी वाली जनसंख्या के बारे में गलत बातें लिखी गई हैं. 50 फीसद आबादी वाली महिलाओं को लेकर भी तुलसीदास रचित रामायण में आपत्तिजनक बातें लिखी गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक