रायपुर- यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर अशोभनीय बयान जारी करने वाले भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा एवं अन्य पर IPC धारा 506 के तहत पंडरी थाने में एफआईआर दर्ज हुआ है. कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी एवं पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने शिकायत दर्ज करवाई थी.

कांग्रेस ने 6 मई को मोवा थाने में शिवरतन शर्मा के खिलाफ शिकायत की थी. कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक और विकास तिवारी ने मांग की थी कि शिवरतन शर्मा और उनके सहयोगियों के खिलाफ सत्ता पलट की साजि़श और आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कार्रवाई की जाए.

बता दें कि शिवरतन शर्मा ने कहा था कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किस दुकान पर पोर्न सीडी बेचेंगे. अपने बयान में शिवरतन शर्मा ने कहा था कि कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा बीते दिनों जो ओछी बयान बाजी की गई थी, वही बयान भूपेश बघेल का है तो हम फिर वही बात दुहरा रहे हैं कि भाजपा में संस्कारों की इतनी कमी नहीं है, अगर भूपेश यही चाहते हैं तो भाजपा भी ऐसे में जवाब दे सकती है कि फिर सोनिया गांधी के लिए कौन सा रेस्तरां तैयार रखना पड़ेगा? या भूपेश खुद कांग्रेस के दूसरे गुट द्वारा तख्ता पलट कर देने पर किस दुकान पर पोर्न फिल्म की सीडी बेचने बैठेंगे?

भाजपा प्रवक्ता ने कहा था कि मुख्यमंत्री पद की एक गरिमा होती है, भूपेश बघेल रोज इस पद के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और दूसरे प्रदेशों की जनता को बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में किस मानसिकता का मुख्यमंत्री बैठा है. पोर्न सीडी वाला यह बयान बीजेपी के आधिकारिक ई-मेल से जारी किया गया था. इसी आपत्तिजनक बयान के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.