सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। झंडा विवाद पर जेल में बंद कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों से मुलाकात करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय कवर्धा के लिए रवाना हुए. इस दौरान साय ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार दुर्भावनावश कार्य कर रही है. ये बीजेपी और कांग्रेस की लड़ाई नहीं है, लेकिन कांग्रेसी इसे पार्टीगत लड़ाई के रूप दे रही है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में कहा कि आज हम कवर्धा जा रहे हैं और वहाँ जेल में बंद हमारे साथियों से मुलाक़ात करेंगे एवं उनके परिजनों से भी बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दुर्भावनावश काम कर रही है, ये कोई बीजेपी-कांग्रेस की लड़ाई नहीं है. इसे पार्टी गत लड़ाई का रूप दिया जा रहा है. कुछ साथी जेल से छूटे हैं, कुछ अभी भी अंदर हैं. दुकान में बैठे बाप-बेटा दोनों को अंदर कर दिया गया है. हद तो ये हो गई है कि वहाँ घूमने गए लोगों को भी पकड़ के जेल में बंद कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : RBI गवर्नर शक्तिकांत दास के काम से केंद्र गदगद, सेवानिवृत्ति से पहले दिया बड़ा तोहफा…

उन्होंने कहा कि अब पूरा मामला क़ानूनी हो गया है, अब कानूनी तौर पर लड़ाई लड़ेंगे. यह फ़ैसला तो 2023 में जनता दरबार में होगा. तो वहीं सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में पूरा विकास कार्य रुका हुआ है. जिस भरोसे से जनता जनमत दिया है, उस भरोसा को सरकार ने तोड़ दिया है. जितने वादे किए थे, उसके पूरा करने के बजाए ढाई-ढाई की आपसी लड़ाई से नहीं उबर पा रहे हैं. हर मोर्चे पर प्रदेश सरकार विफल है.

Read more : Chhattisgarh To Procure 105 Lakh Tonnes Of Paddy