रायपुर। बिहार,मणिपुर मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और गुजरात में मिले जनादेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि देश की जनता ने सकारात्मक प्रतिसाद दिखाते हुए भाजपा प्रत्याशियों को आशीर्वाद दे कर स्पष्ठ कर दिया हैं कि जनता का रुख विकास के साथ हैं.

विष्णुदेव साय ने कहा कि जनता ने एकबार पुनः भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगाई हैं. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए की पूर्ण बहुमत के साथ महाजीत मोदी के नेतृत्व और विकासोन्मुखी व्यक्तित्व का परिणाम हैं. बिहार चुनाव से पूर्व और चुनाव के बाद परिणाम आने से पूर्व जितने भी दावे भाजपा के विरोध में किए गए उन्हें गलत साबित करते हुए बिहार की जनता ने एनडीए द्वारा किए गए विकास के कार्यों और मोदी की सोच सबका साथ सबका विकास पर विश्वास दिखाया हैं.

वहीं मध्यप्रदेश में भाजपा की जीत शिवराज सिंह चौहान के परिश्रम, जनता के प्रति समर्पण भाव से किए गये कार्य और केंद्र की मोदी सरकार के साथ मिलकर विकास की डबल इंजन वाली क्षमता से जनभावना के अनुरूप किये विकास कार्यों की जीत हैं. उन्होंने मणिपुर, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना और गुजरात की जीत को विकास, विश्वास और जनता के अद्भुत साथ की जीत बताया.