राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। दिल्ली में 22 और 23 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की बड़ी बैठक होगी। जिसमें बीजेपी के सीनियर पदाधिकारी शामिल होंगे। इस मीटिंग में जिन राज्यों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नहीं वहां पर नई नियुक्तियां की जाएगी। साथ ही बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव को हटाया जा सकता है।

दिल्ली में बीजेपी की होने वाली बैठक में मध्य प्रदेश को नया प्रभारी मिल सकता है। दरअसल, मुरलीधर राव एमपी विधानसभा चुनाव 2023 की बैठकों में गैरमौजूद रहे हैं। बीजेपी हाईकमान ने राव की चुनाव में दखलअंदाजी कम कर दी थी। वे कई अहम बैठकों में शामिल नहीं हुए। विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी भूपेंद्र यादव और सह अश्विनी वैष्णव को सौंप दी गई।

एमपी विधानसभा की कार्यवाही स्थगित: सत्र के दूसरे दिन भी दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि, बचे हुए विधायकों ने ली शपथ, कल होगा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव

दोनों ही नेता विधानसभा चुनाव के समय भोपाल में ही रहे। अब संभावना जताई जा रही है कि मुरलीधर राव को लेकर बीजेपी बड़ा फैसला ले सकती है। आपको बता दें कि मुरलीधर राव को नवंबर 2020 में मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया गया था। वे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं। इसके साथ ही राव ने अमित शाह की टीम में काम किया है।

सदन में बाबा साहब की तस्वीर पर सियासी बवाल: कांग्रेस ने कहा- अंबेडकर के बाद गोडसे की तस्वीर लगा देंगे, BJP ने किया पलटवार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus