नेहा केसरवानी, रायपुर। नक्सली हमले में जवानों की मौत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि निर्दोष व्यक्ति की जान न जाए, इसकी चिंता राज्य सरकार को करना चाहिए. इतनी बड़ी घटना हुई, छत्तीसगढ़ महतारी ने अपने 11 बेटों को खोया हैं. इस घटना से सबक लेकर राज्य सरकार को आगे की रणनीति बनाकर काम करना चाहिए, ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि नक्सली घटना में शहीद जवानों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. प्रदेश में लगातार नक्सली घटनाएं हो रही है. नक्सलियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. राज्य सरकार जाग जाए, बस्तर में शांति बहाली का काम करे. जिस प्रकार लगातार नक्सली वारदात हो रही है, वो चिंता का विषय है. नक्सलियों के हौसले इतने बुलंद है कि अब वे शहीदों का अंतिम संस्कार गांव में नहीं करने दे रहे है, ये चिंता की बात है.

घटना बता रही सरकार के दावों की सच्चाई

नक्सलियों के बैकफुट में जाने पर सरकार के दावों पर कहा साव ने कहा कि विधायक के काफिले पर भी हमला होता है, यह सभी घटनाएं राज्य सरकार के दावों को बताती है. राज्य सरकार के दावों में कितनी सच्चाई है, यह घटनाएं बताती है. केंद्र सरकार लगातार राज्य की मदद कर रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद बस्तर आए थे.

लगातार हो रही प्रदेश में नक्सल घटनाएं

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर बोले अरुण साव ने कहा कि सर्वविदित है कि छत्तीसगढ़ में नक्सल की घटनाएं लगातार हो रही है. कानून का राज नही होने के कारण लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, अपराध गढ़ बन गया है.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –