Dilip Jaiswal attack Tejashwi Yadav: बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी की माई-बहिन मान योजन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि, वह जो घोषणा कर रहे हैं क्या वह अपने बाबूजी के घर से पैसा लाकर देंगे. लोग ऐसे ही घोषणा करते रहते हैं. कोई फायदा नहीं होगा. लालू के समय महिलाओं का क्या हाल था, सबको पता है.
बता दें कि आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, जहां बरबीघा के समाजसेवी कुणाल किशोर ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया कर्मियों ने दिलीप जायसवाल से कई सवाल पूछे, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी.
…तो वह भाजपा है- दिलीप जायसवाल
दिलीप जायसवाल ने कहा कि, बिहार की जनता जानती है कि राष्ट्रीय जनता दल किस तरह की पार्टी है. छत्तीसगढ़ में ऐसे ही भूपेश बघेल ने बड़ी-बड़ी घोषणा की थी. लेकिन छत्तीसगढ़ में क्या हुआ? छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी क्योंकि वहां के लोग जानते थे कि घोषणा करने से कुछ नहीं होता है. घोषणा को अमलीजामा अगर कोई पहना सकता है तो वह भाजपा है.
जनता को सिर्फ मोदी की गारंटी पर विश्वास’
दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि, इस देश में किसी भी चीज की गारंटी नहीं चलती है, सिर्फ मोदी की गारंटी पर लोगों को विश्वास है. इसीलिए इन लोगों को कहने दीजिए घोषणा करने दीजिए. जनता नरेंद्र मोदी के साथ है और मोदी की गारंटी पर विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि, महिला का सम्मान लालू यादव का परिवार कहां सीखा है? लालू के शासनकाल में महिलाओं की क्या स्थिति थी सबको पता है.
क्या है माई-बहिन मान योजना?
गौरतलब है कि बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि, बिहार की करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से आज हमने निर्णय लिया है कि 2025 में अगर हमारी सरकार बनी तो बिहार की महिलाओं को 2,500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा. हमारी सरकार माई-बहिन मान योजना’ चलाएगी.
ये भी पढ़ें- सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हुए युवा समाजसेवी कुणाल किशोर, दिलीप जायसवाल ने दिलाई सदस्यता
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें