शिवम मिश्रा, रायपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिहाज से बैठक हुई. कार्य योजना को कैसे क्रियान्वित करना है और कौन-कौन से कार्यक्रम किया जाना है इन सभी विषयों पर चर्चा हुई.

आगे उन्होंने कहा, पीएम मोदी के चेहरे की बात स्वभाविक है. विश्व के मानचित्र पर भी देखें तो पीएम मोदी बड़े नेता हैं. जीत का मापदंड सबसे बड़ा विषय होगा. 11 में से 11 सीट जीतें यह तय हुआ है. वहीं नामों के पैनल को लेकर कहा, संयोजन किया जाना है. आगे आप सभी को पता चलेगा.

बता दें कि, भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में हुई. इस बैठक में सह प्रभारी नितिन नबीन, सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव समेत वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें