सुशील खरे, रतलाम। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा है। शहर कांग्रेस कमेटी रतलाम प्रशासकीय कार्य प्रतिनिधि पीयूष बाफना ने वीडी शर्मा पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है। बाफना ने इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की है। शिकायत में बताया कि वीडी शर्मा ने रतलाम में कार्यकर्ता सम्मेलन में रतलाम नगर निगम (Ratlam nagar nigam) से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक जाट के खिलाफ न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण को लेकर सार्वजनिक समारोह में अनुचित अवधारणा रखना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। यह स्पष्ट रूप से होकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इसके साथ ही उन्होंने माननीय न्यायालय की अवमानना की है।
बाफना ने अपनी शिकायत में स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन वाले वक्तव्य की सम्पूर्ण जानकारी सलंग्न की है। शहर कांग्रेस कमेटी ने समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों, मीडिया एवं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के वक्तव्य को जाट की छबि ख़राब कर चुनाव को प्रभावित करने का अवांछनीय प्रयास बताया है। कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित समस्त भाजपा नेताओं पर भी कार्रवाई की मांग जिला निर्वाचन अधिकारी से की है।
बाफना ने बताया कि महापौर प्रत्याशी मयंक जाट को निकाय चुनाव में मिल रहे अभूतपूर्व जन समर्थन से भाजपा बोखला रही है। यही वजह है कि चुनाव को प्रभावित करने के लिये कांग्रेस प्रत्याशी की छवि ख़राब कर चुनाव को प्रभावित करने का अवांछनीय प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सार्वजनिक समारोह में माननीय न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण को लेकर सार्वजनिक समारोह में अनुचित अवधारणा रखना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। इससे न केवल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है बल्कि उन्होंने माननीय न्यायालय की अवमानना भी की है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन दंडनीय अपराध है। उनके साथ ही भाजपा के कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित सभई भाजपा नेताओं पर भी कार्रवाई की जाना चाहिए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक