भोपाल। MP Panchayat Election Live: मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव के आखिरी चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 39 जिलों के 92 विकासखंड की 6607 ग्राम पंचायत में मतदान हो रहा है। वोटिंग के लिए 20 हजार 608 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान के लिए 20 हजार 608 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। तीसरे चरण में 3 हजार 59 मतदान केन्द्र संवेदनशील है। 243 जिला पंयाचत सदस्य,1916 जनपद सदस्स, 6408 सरपंच पर पद पर वोटिंग हो रही है। सुरक्षा के लिए 40 हजार से अधिक जवान तैनात रहेंगे। एक करोड़ 13 लाख 11 हजार 479 मतदाता अपने मत का उपयोग कर रहे हैं। शुजालपुर जनपद पंचायत चुनाव में सहायक पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई है। शुजालपुर के कडवाला में मतदान केंद्र में रात में तबीयत बिगड़ हई। हार्टअटैक से मौत हने की आशंका है।

पंचायत चुनाव को लेकर लोगों को खासा उत्साह है। सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइन लगी दिखी। तीसरे चरण के चुनाव में भी पुलिस की सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए 40 हजार से अधिक जवान तैनात रहेंगे।

इसी बीच कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से बूथ कैप्चरिंग की आशंका जताई है। दिग्विजय सिंह ने विदिशा की लटेरी तहसील की झुकर जोगी पंचायत में बूथ कैप्चरिंग की आशंका जताई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- यहां से बृजेश आदिवासी की पत्नी चुनाव लड़ रही है। कुछ लोग पोलिंग बूथ को लूटने की योजना बना रहे हैं।

इन इलाकों में डाले जा रहे हैं वोट

राजगढ़ में विकासखंड नरसिंहगढ़, सारंगपुर, जिला रायसेन में साँची, औबेदुल्लागंज, जिला सीहोर में आष्टा, बुदनी, जिला विदिशा में कुरवाई, ग्यारसपुर, लटेरी, जिला खरगोन में भीकनगांव, कसरावद, गोगाँव, खरगोन, जिला खंडवा में पंधाना, छैगाँवमाखन, जिला धार में सरदारपुर, नालछा, धार, तिरला, जिला अलीराजपुर में सोंडवा, उदयगढ़, जिला बड़वानी में पाटी, बड़वानी, जिला गुना में आरौन, जिला शिवपुरी में पोहरी, करेरा, शिवपुरी, जिला अशोकनगर में मुंगावली, चंदेरी, जिला छिंदवाड़ा में मोहखेड़, जुन्नारदेव, चौरई, जिला सिवनी में केवलारी, छपारा, कुरई, जिला बालाघाट में बालाघाट, लालबर्रा, बिरसा, जिला मंडला में नारायणगंज, निवास, बीजाडांडी, जिला डिंडौरी में समनापुर, बजाग, करंजिया, जिला कटनी में बहोरीबंद, रीठी, जिला उज्जैन में महिदपुर, तराना, जिला नीमच में मनासा, जिला रतलाम में रतलाम, जावरा, पिपलोदा, जिला शाजापुर में शुजालपुर, कालापीपल, जिला आगरमालवा में सुसनेर, नलखेड़ा, जिला मंदसौर में गरोठ, मल्हारगढ़, जिला सागर में राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़, जैसीनगर, जिला छतरपुर में नौगांव, लवकुशनगर, बिजावर, जिला दमोह में तेंदुखेड़ा, बटियाँगढ़, पटेरा, जिला टीकमगढ़ में जतारा, जिला रीवा में सिरमौर, जवा, त्यौथर, जिला सिंगरौली में चितरंगी, जिला सीधी में सीधी, जिला सतना में रामपुर बघेलान, मैहर, जिला नर्मदापुरम में नर्मदापुरम, माखननगर, बनखेड़ी, जिला बैतूल में प्रभातपट्टन, भैंसदेही, भीमपुर, जिला शहडोल में पाली नं 1 गोहपारू, बुड़ार, जिला अनूपपुर में अनूपपुर, कोतमा, जिला भिंड में महगाँव, गोहद, जिला श्योपुर में विजयपुर और जिला मुरैना में विकासखंड सबलगढ़, कैलारस तथा पहाड़गढ़ में मतदान होगा।

शहडोल के बुढ़ार जनपद क्षेत्र के 240 व गोहपारू के 144 मतदान केंद्रों पर हो रहा मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में शहड़ोल जिले के बुढार व गोहपारू जनपद पंचायत में जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंच पदों के लिए मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। जिले के बुढ़ार जनपद क्षेत्र के 240 और गोहपारू के 144 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है। बुढार में कुल 1 लाख 34 हजार 540 मतदाता तो वही गोहपारू में 79 हजार 292 मतदाता मतदान करेंगे। बुढ़ार जनपद में 3 जिला पंचायत सदस्य के लिए 15 और 25 जनपद सदस्य के लिए 146 उम्मीदवार सहित सरपंच के 101 ग्राम पंचायत में एक निर्विरोध होने के बाद 100 ग्राम पंचायत में मतदान हो रहा है। इसके लिए 447 उम्मीदवार मैदान में हैं। पंच के लिए 1531 वार्ड में 934 निर्विरोध, 77 में एक भी उम्मीवार नहीं होने के बाद 520 वार्ड के लिए मतदान होगा। गोहपारु जनपद में 2 जिला पंचायत सदस्य के लिए 10 और 19 जनपद सदस्य के लिए 111 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां सरपंच के 58 पदों के लिए 295 उम्मीवार और पंच के 902 वार्ड में 579 निर्विरोध और 10 वार्ड रिक्त रह जाने के बाद 313 वार्डों के लिए मतदान होगा। बुढ़ार में 67 हजार 132 पुरुष, 67 हजार 404 माहिला और 4 अन्य कुल 1 लाख 34 हजार 540 मतदाता मतदान करेंगे। गोहपारु में 40 हजार 59 पुरुष, 39 हजार 230 महिला और 3 अन्य कुल 79 हजार 292 मतदाता मतदान करेंगे।

शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत घोघरी के सागरटोला मतदान क्रमांक 37 में ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार कर दिया है। इसका असर भी यहां दिख रहा है। लगभग ढाई घंटे बीत जाने के बाद अभी तक कुल 2 वोट डाले गये हैं। वो भी कर्मचारियों के हैं। रोड की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया था चुनाव का बहिष्कार किया है।

सिंगरौली में 111 पंचायतों में हो रहा चुनाव

सिंगौली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है। चितरंगी जनपद में आने वाली 111 पंचायतों, पांच जिला पंचायतों के वार्डो, 25 जनपद सदस्यों का चुनाव 2 लाख 70 हजार 458 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। चितरंगी जनपद में 487 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से 67 मतदान केंद्र संवेदनशील है। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए संवेदनशील पोलिंग बूथों पर सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं।

धार में सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं को हुजूम उमड़ पड़ा

धार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत मतदान सुबह 7 बसे से जारी है। मतदान केंद्रों पर सुबह से मतदाताओं को हुजूम उमड़ पड़ा। पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग अपने घरों से निकलक मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों की ओर जा रहे हैं। धार जिले के तिरला सरदारपुर नालछा ब्लॉक में मतदान हो रहा है। पुलिस और प्रशासन के द्वारा लगातार मतदान केंद्रों पर नजर बनाए हुए हैं। सुरक्षाकर्मी तैनात हैं सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम है।

भिंड में 3 लाख मतदाता 190 सरपंच चुनेंगे

भिण्ड में तीसरे चरण का मतदान जारी है सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। मतदान शुरू होने के पहले ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग सेंटर पर पहुंच गए थे। भिण्ड में मेहगांव और गोहद ब्लॉक में चुनाव हो रहे हैं। इन दोनों ब्लॉक में कुल 190 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं। जिनमें लगभग तीन लाख वोटर अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे। मतदान करने आए लोगों का कहना है कि गांव विकास से जुड़े मुद्दे उनके लिए प्रमुख है। पिछले दो चरणों में जिस तरीके से हिंसा की खबरें आई थी उसने हाथ से इस बार भारी पुलिस बल भी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। पुलिस मोबाइल हर 5 मिनट के अंतराल पर पोलिंग बूथों पर गश्त कर रही है।

अशोकनगर में केंद्र के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी

अशोक नगर में त्रिस्तरीय और अंतिम चरण के मतदान में लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही लोगों की लंबी-लंबी कतारें मतदान केंद्रों के बाहर देखने को मिल रही हैं। चार मतपत्र होने के कारण एक मतदान में 7 मिनट का समय लग रहा है। मुंगावली तहसील के अथाईखेड़ा में मतदान केंद्रों के बाहर महिला-पुरुषों की लगी लंबी कतारें लगी हुई है। मुंगावली क्षेत्र का अथाईखेड़ा केंद्र अति संवेदनशील मतदान केंद्र है। मतदान केंद्र पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी लगातार दौरा कर रहे हैं।

खरगोन में पूर्व कृषि मंत्री बालकृष्ण पाटीदार अपनी चार पीढ़ियों के साथ दिया वोट

खरगोन में पूर्व कृषि मंत्री बालकृष्ण पाटीदार अपनी चार पीढ़ियों के साथ खरगोन जनपद के टेमला गांव में शासकीय कन्या हाई स्कूल में मतदान करने पहुंचे। मतदान करने के बाद सभी ने फोटो भी खिंचवाया।

अलीराजपुर में दो लाख मतदाता 1243 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे

अलीराजपुर जिले में आज सोंडवा और उदयगढ़ जनपद क्षेत्र में तीसरे ओर अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। 2,02875 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। वहीं गुजरात की सीमा से सटे 12 मतदान केंद्र है। जबकि महाराष्ट्र सीमा से सटे चार मतदान केंद्र बनाए गए है। कुल 351 मतदान केंद्र मतदान के लिए बनाए गए है, जिनमें 1243 प्रत्याशी मैदान में है। चुनाव को लेकर पुलिस व्यवस्था भी की गई है। इन दोनों जनपद क्षेत्रों में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतारों में लगे हुए हैं।

बालाघाट में तीन विकासखंडों में मतदान जारी

बालाघाट में पंचायत निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। तीन विकासखंडों में मतदान हो रहा है, जिसमें बालाघाट , लालबर्रा और बिरसा है। मतदान को लेकर केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। तीनों विकास खंडों में 716 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। तीनों विकासखंडों में 1399 पंच , 210 सरपंच , 67 जनपद सदस्य व 8 जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हो रहे हैं।

सतना में 212 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो रहा

सतना जिले के विकासखंड मैहर और रामपुर बघेलान में तृतीय चरण का मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे वोट डाले जाएंगे। इस दौरान जिले के 2 विकासखंडों की 212 ग्राम पंचायतों के 765 मतदान केन्द्रों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच और पंच पदों के लिये मतदान मतपत्रों के माध्यम से किया जा रहा है। इनमें विकासखंड मैहर की 115 ग्राम पंचायतों के 408 मतदान केन्द्रों एवं विकासखंड रामपुर बघेलान की 97 ग्राम पंचायतों के 357 मतदान केन्द्रों में मतदान किया जा रहा है।

सिवनी में 100 साल की दो बुजुर्ग वोट देने पहुंची
सिवनी में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। केवलारी, कुरई एवं छपारा जनपदों में वोटिंग हो रही है। वोटिंग के दौरान कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी देखने को मिली जहां करीब 100 साल की दो बुजुर्ग लाठी के सहारे वोट देने के लिए पहुंची। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के निर्वाचन के लिए तीसरे चरण में विकासखंड केवलारी, कुरई और छपारा के ग्रामों में दोपहर 3.00 बजे तक मतदान कराया जायेगा। सिवनी में 2822 पंच, 184 सरपंच और 51 जनपद सदस्य और 6 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। वोटिंग के लिए 524 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

आगर-मालवा में दूसरे पंचायत में गांव को जोड़ने पर चुनाव का बहिष्कार

एंकर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में आगर मालवा जिले की सुसनेर और नलखेड़ा जनपद के लिए आज मतदान जारी है। एक तरफ जहां कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतार लगी हुई है। वहीं सुसनेर जनपद के जामुनिया गांव के मतदान केंद्र सुना पड़ा है। यहां के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव पहले ढाबला केलवा गांव के अंतर्गत आता था लेकिन उनकी बिना जानकारी के गांव को कायरा पंचायत में जोड़ दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और इसी कारण से ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों ने इसके लिए बाकायदा एक फ्लेक्स भी लगाया है।

नीमच में नीमच में 100 साल की वृद्धा ने किया मतदान

नीमच में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान करने को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। पोलिंग बूथ के बाहर लोग मतदान करने के लिए क्रमबद्ध तरीके से लाइन लगाकर खड़े हुए हैं। वहीं मनासा के अल्हेड में 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदान करने के लिए पहुंची। बुजुर्ग महिला में वोट डालने को लेकर बड़ा उत्साह है। Lalluram.Com संवाददाता ने जब पूछा कि काय के लिए आप आए हैं तो बुजुर्ग बोली वोट डालने आई हूं। 

अनूपपुर में सुबह 9 बजे तक 17 फीसदी मतदान

अनूपपुर में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। ग्रामीणों में चुनाव को लेकर खासा उत्साह है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है। अनूपपुर में सुबह 9 बजे तक 17 फीसदी मतदान होने की सूचना है। विकासखंड अनूपपुर में सुबह 9 बजे तक 17.45 % और कोतमा विकास खण्ड मे 17.02 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

सिवनी जिले के अंजनिया में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तीसरे चरण का मतदान जारी है। वही सिवनी के ग्राम अंजनिया में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। आपको बता दें कि यहां पर पंच सरपंच पद के लिए गांव से कोई उम्मीदवार भी नहीं खड़ा हुआ है सुबह से यहां पर मतदान केंद्र सुनसान पड़ा हुआ है। यहां जीरो पर्सेंट वोटिंग हुई है। एक भी मतदाता यहां मतदान करने नहीं पहुंचा है। दरसल ग्रामीण यहां पर बुनियादी समस्याओं को लेकर परेशान हैं। जिसमें पानी की समस्या प्रमुख है। गांव में करीब 1000 वोटर हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus