कुमार इंदर, जबलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में जबलपरु पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे सामंती सोच के व्यक्ति कभी नहीं चाहते कि ओबीसी, एसटी/एससी और दलित लोगों को न्याय मिले। इसलिए ओबीसी वर्ग को वंचित करने के लिए कांग्रेस ने कोर्ट में याचिका दायर की है। पंचायत चुनाव में व्यवधान डालने का काम कांग्रेस ने ही किया है। कांग्रेस चुनाव हार रही थी इसलिए चुनाव को बाधित किया है। छल कपट की राजनीति कांग्रेस करती थी और आज भी कर रही है।

बता दें कि शहर में एबीवीपी का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है। अधिवेशन का आज दूसरा दिन था। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कार्यकर्ताओं सम्मेलन में बोल रहे थे। महाकौशल के एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा कि आज पुरानी यादों को साझा करने का मौका मिला। विद्यार्थी परिषद को सत्ता पक्ष, और विपक्ष से कोई फर्क नहीं पड़ता है। विद्यार्थी परिषद को अपने विचार को सरकार से भी कहने से संकोच नहीं होता। विद्यार्थी परिषद व्यक्तित्व निर्माण का काम करती है।

पंचायत चुनाव टलना चाहिए
मध्यप्रदेश पंचयात चुनाव को लेकर शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए चुनाव टलने चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर संभव हो तो चुनाव टाला जाना चाहिए। मध्यप्रदेश में कोरोना के केस लगातर बढ़ रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus