अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) का बड़ा बयान सामने आया है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि तंजानिया (Tanzania) का डेलिगेशन (Delegation) बीजेपी संगठन की वर्किंग से प्रभावित हुआ है। भाजपा संगठन की वर्किंग सीखने के लिए तंजानिया का डेलिगेशन मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) आ रहा है।

दरअसल, इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) आयोजित किया जा रहा है। वहीं इंदौर भाजपा कार्यालय में BJP के मध्य प्रदेश विदेश विभाग द्वारा ‘मीट अप-2023’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के विभिन्न देशों के प्रतिनिधि और देश के अलग-अलग राज्यों के विदेश विभाग के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की है। इस दौरान देश और विदेश से पधारे ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी और विदेश विभाग के प्रतिनिधियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आगाज: CM शिवराज ने गाया गीत, प्रवासियों ने 56 दुकान का चखा स्वाद, कहा- ये दबाके खाओ महोत्सव है

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि तंजानिया का डेलिगेशन बीजेपी संगठन की वर्किंग से प्रभावित हुआ है। बीजेपी संगठन की वर्किंग सीखने के लिए तंजानिया का डेलिगेशन मध्यप्रदेश आ रहा है। बीजेपी को कैसी सफलता मिली, यह भाजपा पार्टी के दिग्गज बताएंगे। उन्होंने बताया कि डेलिगेशन मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सफलता के तरीकों को जानेंगे।

इस बैठक में बीजेपी के विदेश मामलों के प्रभारी विजय चौथाईवाले, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, जिलाध्यक्ष गौरव रणदिवे और ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर उपस्थित रहे।

Gwalior Trade Fair: ग्वालियर व्यापार मेले का शुभारंभ, CM शिवराज ने कहा- यह सिर्फ मेला ही नहीं, बल्कि हमारी परंपरा है, वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तले गराडू

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus