हेमंत शर्मा/अमृतांशी जोशी, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में 17 वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan)का आगाज हो गया है। इस मौके पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) का अलग अंदाज देखने को मिला है। दरअसल, सीएम शिवराज गाना (Song) गाते नजर आए। उन्होंने प्रवासी भारतीयों (NRI) के साथ गीत गुनगुनाए। इसके साथ ही 56 दुकान पर परिवार सहित प्रवासी भारतीयों के साथ खुशनुमा पल बिताते दिखाई दिए। वहीं छप्पन दुकान के खाने का स्वाद चखने के बाद एनआरआई ने कहा कि हम जैसे लोगों के लिए ये दबाके खाओ महोत्सव है। बता दें कल पीएम मोदी सम्मेलन में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री ने गुनगुनाए गीत

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस दौरान वे गाना गाते दिखाई दिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रभावी भारतीयों के साथ गीत गुनगुनाया। वहीं सम्मलेन के पहले दिन युवा प्रवासी भारतीय दिवस पर गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी, ऑस्ट्रेलिया की संसद सदस्य ज़ेनेटा मैस्करेनहास शामिल हुई।

सम्मेलन में दिखी युवा डेलीगेट्स की धूम

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में युवा डिलेगेट्स की धूम देखने को मिली। दुबई से सम्मेलन में शामिल होने बड़ी संख्या में युवा इंदौर पहुंचे है। सम्मेलन में जाने से पहले युवाओं ने जोशीले नारे लगाए। पहली बार मध्यप्रदेश आये युवाओं ने प्रदेश की जमकर तारीफ की है। उन्होंने इंदौर को सबसे सुंदर बताया है। युवाओं ने कहा कि आने वाले समय में एमपी सबसे बेस्ट प्रदेश बनेगा। मध्यप्रदेश सबसे ऊपर अपने नाम के साथ चमकेगा। हमे पूरा भरोसा है कि मध्यप्रदेश लगातार विकास करता रहेगा।

प्रवासियों ने चखा 56 दुकान का स्वाद

इंदौर के रंग में रंगे विदेशों से आए प्रवासी भारतीयों ने छप्पन दुकान के खाने का स्वाद चखा। उन्होंने कहा कि इंदौर और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) जैसा कोई नहीं है, यहां के लोगों जैसा कोई नहीं है। वहीं स्वाद को लेकर कहा कि हम जैसे लोगों के लिए ये दबाके खाओ महोत्सव है। इंदौर और मध्यप्रदेश जैसा प्यार और खाना दुनिया में कहीं भी नहीं मिला।

सीएम शिवराज ने किया एग्जिबीशन का लोकार्पण

इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने एग्जिबीशन (Exhibition) का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंतज़ार की घड़ियां खत्म हो गई है। ऐसा लग रहा है कि पूरी दुनिया इंदौर में आ गई है। यहां आए तमाम लोगों में भारी जोश और उत्साह नजर आ रहा हैं। हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मध्यप्रदेश वासियों और इंदौर की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि एमपी और इंदौर ने पूरे देश में एक उदाहरण स्थापित किया है। शानदार तैयारियाँ..शानदार जोश.. प्रवासी भारतीयों के साथ हम भी प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैयार है। इंदौर ने निवेश और कई चीज़ों में पूरे देश को एक बेहतर उदाहरण दिया है। एमपी ने पूरे देश भर के लिए यहाँ पर कई ऑपर्च्युनिटी को खोला है। लगातार यहां की सरकार और लोगों ने बहुत मेहनत की है। इंदौरियों की बात ही अलग है हर चीज़ में यह नंबर वन हैं।

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने की तारीफ

वहीं प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने इंदौर पहुंची केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने इंदौर वासियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इंदौर लगातार छह बार सफाई में नंबर वन रहा है। इंदौर वासियों को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा इंदौरवासी कुछ भी कर सकते हैं, उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।

9 जनवरी को आएंगे पीएम मोदी

बता दें कि इंदौर में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन 8 से 10 जनवरी तक होगा। सम्मेलन में संपूर्ण विश्व के प्रवासी भारतीय (NRI) विभिन्न विषय पर चर्चा करेंगे। प्रवासी भारतीयों को देश और प्रदेश की उपलब्धिओं और क्षमताओं से रू-ब-रू कराया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी (PM MODI) 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus